इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश के पहले सुपर मॉडल, एक्टर और आयरन मैन मिलिंद सोमन की खबरें तो कई बार सामने आ चुकी हैं. वह अपने से आधी उम्र की लड़की को डेट करने को लेकर काफी ट्रोल भी हुए थे और तब से ही उनके प्यार के चर्चे हैं. बता दें, वह अंकिता कोनवार नाम की लड़की को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता की उम्र 23 से 24 साल है और वह पेशे से एयरहोस्टेस हैं.
अब इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मिलिंद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पुश अप्स कर रहे हैं और अंकिता उनकी पीठ पर बैठी हुई हैं.
बता दें, मिलिंद 52 साल के हैं और खबरों की मानें तो उन्होंने हाल ही में अंकिता के घरवालों से मुलाकात की है और वह जल्द सबकी सहमति से अंकिता से शादी के बंधन में बंध सकते हैं. वह अगले साल शादी कर सकते हैं. मिलिंद ने अंकिता के परिवार से मिलने के लिए उनके भतीजे के जन्मदिन पर आयोजित होने वाली पार्टी का अवसर चुना था. इस दौरान उन्होंने अंकिता के परिवार से मुलाकात की.
खबरों की मानें तो अंकिता के घरवालों को मिलिंद और अंकिता की उम्र में इतने बड़े अंतर के कारण इस शादी से परेशानी थी, लेकिन जब वह मिलिंद से मिले तो उन्होंने इस सच्चाई को एक तरफ करते हुए मिलिंद के स्वभाव को देखते हुए अपनी सहमति दे दी. अंकिता का परिवार मिलिंद के स्वभाव से काफी खुश था.
बता दें, जब दोनों के रिलेशन की खबरें सामने आईं थी तो लोगों द्वारा उन्हें काफी ट्रोल किया गया था क्योंकि दोनों की उम्र में काफी अंतर है. वहीं आपको यह भी बता दें कि यह मिलिंद की दूसरी शादी होगी. इसके पहले उन्होंने 2006 में एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन दोनों की यह शादी 3 साल तक ही चली और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया.