TMC सांसद नुसरत के समर्थन में सामने आईं मिमी चक्रवर्ती, बोलीं- 'वह सिंदूर लगाएं या चूड़ा पहनें...'
Advertisement
trendingNow1547267

TMC सांसद नुसरत के समर्थन में सामने आईं मिमी चक्रवर्ती, बोलीं- 'वह सिंदूर लगाएं या चूड़ा पहनें...'

तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने को अपनी दोस्त और साथी सांसद नुसरत जहां का समर्थन करते हुए कहा कि हर किसी के व्यक्तिगत जीवन का सम्मान होना चाहिए और महिलाओं को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए. 

नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती (फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने को अपनी दोस्त और साथी सांसद नुसरत जहां का समर्थन करते हुए कहा कि हर किसी के व्यक्तिगत जीवन का सम्मान होना चाहिए और महिलाओं को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी दोस्त का समर्थन किया है और आगे भी ऐसा करती रहूंगी, चाहे वह सिंदूर लगाएं या चूड़ा पहनें. हर किसी की व्यक्तिगत जिंदगी का सम्मान होना चाहिए. हमें तो जींस पहनने के लिए ट्रोल कर दिया गया था. महिलाओं को सम्मान दिया जाना चाहिए और हम भारत का प्रतिनिधित्व करतीं हैं. 

25 जून को संसद में शपथ ग्रहण समारोह में शादी के बाद के नुसरत जहां के 'गैर इस्लामी' पहनावे की आलोचना करते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक समूह ने संसद की नव-विवाहित सदस्य के खिलाफ फतवा जारी किया था. अभिनेत्री से नेता बनी नुसरत ने 19 जून को व्यापारी निखिल जैन से शादी की. संसद में सिंदूर और चूड़े में दिखने के बाद नुसरत की आलोचना हुई थी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह 'समावेशी भारत' का प्रतिनिधित्व करती हैं. 

नुसरत जहां के सिंदूर और बिंदी पर उलेमा ने उठाए सवाल तो सांसद ने दिया करारा जवाब

बता दें कि नुसरत ने 19 जून को कारोबारी निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी. वह पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद हैं. मुस्‍ल‍िम उलेमाओं को उनका मंगलसूत्र पहनना भी रास नहीं आया है. अब इस मामले में खुद नुसरत जहां ने सभी को करारा जवाब दिया है. अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर लिखा, मैं पूरे भारत का प्रतिनिधित्‍व करती हूं, जो जाति, धर्म और पंथ की सीमाओं से परे है. जहां तक मेरी बात है तो मैं सभी धर्मों का समान रूप से सम्‍मान करती हूं. मैं अब भी मुस्‍लिम हूं. ऐसे में उन लोगों को इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए कि मैं क्‍या पहनूं और क्‍या नहीं. आपका विश्‍वास पहनावे से परे होता है. सभी धर्मों के मूल्यवान सिद्धांतों में विश्वास करने और उन्‍हें मानना कहीं ज्‍यादा बड़ी बात है.

 

Trending news