'मिर्जापुर 2' का दूसरा टीजर जारी कर दिया गया है. दूसरे टीजर में गुड्डू भैया के किरदार को दिखाया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान सिनेमाघरों के बंद होने से सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैक टू बैक कई कंटेंट रिलीज किए जा रहे हैं. 'मिर्जापुर' के सीरीज की बात करें, तो काफी लंबे समय से दर्शक इसका इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच अमेजन प्राइम वीडियो ने 'मिर्जापुर 2' का दूसरा टीजर जारी कर दिया है. दूसरे टीजर में गुड्डू भैया के किरदार को दिखाया गया है कि वो बदला लेने के लिए अब किसी भी हद तक जाएगा.
गुड्डू भैया का बदला
सीरीज में गुड्डू भैया का किरदार अली फजल निभा रहे हैं. मिर्जापुर का दूसरा सीजन 23 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाएगा. 6 अक्टूबर को इसका ट्रेलर आने वाला है. टीजर में गुड्डू कहते हैं, 'हमारा उद्देश्य एक ही है. जान से मारेंगे, क्योंकि खुलकर मारेंगे, तभी जी पाएंगे. 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन का इंतजार दर्शकों को काफी लंबे समय से है. इसे लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है.
Revenge fears none and the game has just begun. #Mirzapur2@YehHaiMirzapur @excelmovies @alifazal9 @FarOutAkhtar @ritesh_sid @puneetkrishna @gurmmeet @MihirBDesai @vineetkrishna01 pic.twitter.com/j8A0GaAQMd
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 2, 2020
गद्दी के लिए होगी जंग
बीते दिनों 'मिर्जापुर 2' का पहला टीजर रिलीज हुआ था. जिसमें कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी और मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा को दिखाया गया था. ये टीजर मुख्य रूप से मिर्ज़ापुर पर कब्जे की भावना पर आधारित था. मुन्ना अब कालीन भैया को हटाकर खुद मिर्जापुर की गद्दी पर बैठना चाहता है. टीजर में कालीन भैया कहते हैं कि हम पहले भी तुम्हारे मालिक हैं और आज भी हैं. गद्दी पर चाहे हम बैठें या मुन्ना. नियम सेम होंगे. इसके बाद मुन्ना कहते हैं कि हम एक और नियम ऐड कर रहे हैं, गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है.
Kiski hogi Mirzapur ki gaddi? #Mirzapur2@YehHaiMirzapur @excelmovies @TripathiiPankaj @divyenndu @FarOutAkhtar @ritesh_sid @puneetkrishna @gurmmeet @MihirBDesai @vineetkrishna01 pic.twitter.com/8dLOIwakpB
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 1, 2020
लोकप्रियता के मामले में 'मिजार्पुर' सबसे आगे
'मिर्जापुर' की लोकप्रियता ने इसे अपने आप में एक ब्रांड बना दिया है और यही वजह है कि शो को एक विशेष सोलो व फेस्टिव रिलीज मिल रही है. अली फजल, पंकज त्रिपाठी द्वारा अभिनीत इस गैंगस्टर ड्रामा के पहले सीजन को 2018 के नवंबर में रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. सीरीज का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है, जो पुनीत कृष्णा द्वारा रचित है और गुरमीत सिंह व मिहिर देसाई द्वारा निर्देशित है.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें