Preeti Jhangiani: Mohabbatein फिल्म की संस्कारी 'किरण' अब हो गई हैं बेहद बोल्ड, सेक्सी ड्रेस में हसीना को पहचानना हुआ मुश्किल!
Advertisement
trendingNow11629459

Preeti Jhangiani: Mohabbatein फिल्म की संस्कारी 'किरण' अब हो गई हैं बेहद बोल्ड, सेक्सी ड्रेस में हसीना को पहचानना हुआ मुश्किल!

Mohabbatein में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ-साथ और भी कई एक्टर्स थे जिन्होंने एक अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म में 'किरण' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया. प्रीति का बोल्ड अंदाज काफी चौंकाने वाला है जिसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है...

Preeti Jhangiani: Mohabbatein फिल्म की संस्कारी 'किरण' अब हो गई हैं बेहद बोल्ड, सेक्सी ड्रेस में हसीना को पहचानना हुआ मुश्किल!

Preeti Jhangiani Now Latest Video: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज हैं जो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए और उन्हें उन फिल्मों से एक पहचान और फेम भी मिला; इसके बावजूद वो हिट स्टार नहीं कहला पाए! ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में आज हम बात कर रहे हैं जिन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म मोहब्बतें (Mohabbatein) से बॉलीवुड में कदम रखा था. बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड इस हसीना ने काम तो अच्छा किया लेकिन उन्हें उतनी पॉपुलैरिटी और फेम नहीं मिला. मोहब्बतें में एक संकसरी लड़की का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया जहां उनके बोल्ड अवतार में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल था... 

Mohabbatein फिल्म की संस्कारी 'किरण' हो गई हैं बोल्ड

अगर आप अब तक नहीं गेस कर पाए हैं कि हम यहां किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं और वो कौन थीं जिन्होंने मोहब्बतें में 'किरण' का किरदार निभाया था तो बता दें कि यहां एक्ट्रेस और मॉडल प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) की बात हो रही है. फिल्म में एक संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली ये हसीना अब 22 साल बाद काफी अलग दिखती हैं. हाल ही में प्रीति एक इवेंट में नजर आई थीं और उनका लुक काफी सेक्सी था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

सेक्सी ड्रेस में हसीना को पहचानना हुआ मुश्किल!

इस वीडियो में आप प्रीति झंगियानी को देख सकते हैं. ओटीटी प्ले चेंजमेकर्स अवॉर्ड्स में प्रीति काफी समय बाद नजर आईं; एक्ट्रेस ने इस इवेंट के लिए एक हॉट रेड ड्रेस का चुनाव किया था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रीति ने एक शिमरी, नूडल-स्ट्रैप रेड ड्रेस पहनी हुई है जिसमें एक्ट्रेस अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं. प्रीति को इस लुक में पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है.  

प्रीति को काफी समय से फिल्मों में नहीं देखा गया है, वो अपने पति और दो बच्चों के साथ मुंबई में हि रहती हैं. प्रीति के पति, परवीन डबास (Parvin Dabas) भी एक एक्टर हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news