Trending Photos
नई दिल्ली: ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के पांचवे सीजन का वॉल्यूम वन रिलीज हो गया है. शो की बस एक कड़ी ही आनी बाकी है, जो कि 3 दिसंबर को आएगी. शो में खूब धमाल देखने को मिल रहा है. प्रोफेसर (Money Heist Professor) के हाथ से गेम फिसलता दिख रहा है. आगे प्रोफेसर और उनके साथियों का क्या होगा ये हमे अने वाली वॉल्यूम 2 में पता चलेगा. इंटरनेट पर शो की धूम है, लोगों को शो खूब पसंद आ रहा है. अब इसी बीच एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर देखते ही लोगों को प्रोफेसर याद आ रहा है.
अब लोगों ने प्रोफेसर को पाकिस्तान में खोज लिया है. दरअसल, तस्वीर में नजर आ रहा शख्स प्रोफेसर (Alvaro Morte) नहीं बल्कि उसका हमशक्ल है. ट्विटर पर एक पाकिस्तानी यूजर ने पाकिस्तान के एक शख्स की तस्वीर पोस्ट की है. फोटो में दिखा रहा शख्स काफी हद तक ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के प्रोफेसर जैसा ही दिख रहा है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लुक्स के साथ ही दाढ़ी, हेयरस्टाइल और चश्मा भी प्रोफेसर जैसा ही है.
La casa do pattay disprin.#MoneyHeist pic.twitter.com/zg3nFAe2Uq
—@MuGhalZaadi_Hun) September 5, 2021
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि शख्स किसी जनरल स्टोर पर खड़ा है. उसे देखकर यही लग रहा है कि वो जनर स्टोर चलाता है, जहां वो कॉपी में कुछ हिसाब-किताब लिख रहा है. तस्वीर पूरी तरह से कैंडिड लग रही है. यानी फोटो खिचवाने वाले शख्स को इस बात का अंदाजा नहीं कि उसकी फोटो क्लिक की गई है. फोटो शेयर करने वाले यूजर ने लिखा, '#MoneyHeist ला कासा दो पत्ते डिस्प्रिन.' ये ट्वीट सामने आते ही तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.
Professor is now entering kiryana shop business in Pakistan #MoneyHeistSeason5 pic.twitter.com/z9qQA1DT2r
— Wajahat Naseer (@bolowajahat) September 5, 2021
एक ट्विटर यूजर ने तस्वीर पोस्ट कर के लिखा, 'प्रोफेसर अब किराना व्यापार में उतर रहा है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'क्यूंकि मेड्रिड में खतरा था. इसलिए प्रोफेसर पाकिस्तान आ गया है.'
Since Madrid was no longer safe
Professor decided to come to Pakistan…#MoneyHeistSeason5 #MONEYHEISTMY #MoneyHeist5 #sundayvibes #pakistan #humor pic.twitter.com/Rh4XjZPpjt— Wasif Rehman (@Wassie_Rehman) September 5, 2021
बता दें, ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) में प्रोफेसर को कई बार पकिस्तान कॉल कर के वहां के हैकरों से बात करते हुए भी दिखाया गया है, जिसमें मुख्य हैकर का रोल इंडियन एक्टर अजय सेठी निभाए हैं. ‘मनी हाइस्ट’ एक स्पेनिश टीवी शो है. इसमें डकैती की कहानी है. इस शो ने नेटफ्लिक्स पर आने के बाद दुनिया भर में खूब लोकप्रियता बटोरी. शो के प्रोफेसर, बर्लिन, नैरोबी, टोकियो, रियो, हेलसिंकी जैसे किरदार लोगों के दिलों में घर कर गए. इन किरदारों ने चोरी के दौरान एक खास मास्क पहना है. स्पेनिश पेंटर डाली का मास्क दुनिया भर में आंदोलनों का प्रतीक बन गया. ‘मनी हाइस्ट’ से ‘बेला चाओ’ नाम का इटालियन गीत सालों बाद दुबारा पॉपुलर हो गया है.
ये भी पढ़ें: जब सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मोनालिसा ने मचाई थी धूम, Video देख दीवाने हुए थे फैंस
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
VIDEO-