यौन उत्पीड़न मामलों में फंसे हार्वे वेनस्टेन को मोशन पिक्चर की सदस्यता से किया गया निलंबित
Advertisement
trendingNow1346452

यौन उत्पीड़न मामलों में फंसे हार्वे वेनस्टेन को मोशन पिक्चर की सदस्यता से किया गया निलंबित

हार्वे का निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया. 

कई एक्ट्रेस ने लगाए हैं हार्वे पर रेप के आरोप. (फोटो- ट्विटर)

लॉस एंजिलिस: एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आट्र्स एंड साइंसेज ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए दिग्गज हॉलीवुड निर्माता हार्वी वेनस्टेन को बोर्ड के सदस्य पद से आज हटा दिया. विश्व के शीर्ष फिल्म संगठन की आपात बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया. उनका निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया. वेनस्टेन के खिलाफ बलात्कार और यौन उत्पीड़न से जुड़ी ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ और ‘द न्यूयार्कर’ की खबरों के बाद यह फैसला उठाया गया है. निर्माता ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज किया है.

  1. हार्वे पर कई एक्ट्रेस ने रेप के आरोप लगाए हैं.
  2. इन्ही खबरों के चलते उन्हें मोशन पिक्चर की सदस्यता से हटाया गया है.
  3. अकादमी ने कहा कि यह बड़ी समस्या है.

फैसला जारी करते हुए अकादमी ने कहा, ‘‘हम सिर्फ ऐसे व्यक्ति से खुद को अलग करने के लिए यह कदम नहीं उठा रहे हैं, जिसके पास अपने सहकर्मियों के सम्मान की योग्यता नहीं है. हम यह संदेश भी देना चाहते हैं कि हमारे उद्योग में जानबूझकर नजरंदाज करने और यौन हिंसा जैसे शर्मनाक व्यवहार तथा कार्यस्थल पर उत्पीड़न का युग अब समाप्त हो चुका है.’’ बयान में कहा गया है कि ‘यह बहुत परेशानी पैदा करने वाली समस्या है, जिसकी हमारी समाज में कोई जगह नहीं है.’ 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news