Ranveer Singh को लेकर मुकेश खन्ना के बदले सुर, तारीफों में बांधे पुल, बोले- 'ब्रेकिंग न्यूज अभी बाकी है'
Advertisement
trendingNow12259827

Ranveer Singh को लेकर मुकेश खन्ना के बदले सुर, तारीफों में बांधे पुल, बोले- 'ब्रेकिंग न्यूज अभी बाकी है'

Mukesh Khanna on Ranveer Singh: मुकेश खन्ना ने हाल ही में सोशल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके रणवीर सिंह को लेकर सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं. मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह की तारीफों में पुल भी बांधे हैं. 

रणवीर सिंह और मुकेश खन्ना

Mukesh Khanna on Ranveer Singh Meeting: आखिर कौन बनेगा 'शक्तिमान'? दो साल पहले जब 'शक्तिमान' फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई थी, तब से लेकर आजतक यह सवाल फिल्मी फैंस के जेहन में बना हुआ है. 'शक्तिमान' से कई एक्टर्स का नाम जुड़ा, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के नाम ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. 'शक्तिमान' और रणवीर सिंह का नाम जुड़ा ही था कि मुकेश खन्ना ने वीडियो शेयर करके अपनी नाराजगी जाहिर कर दी थी. 90 के दशक में 'शक्तिमान' सीरियल में गंगाधर उर्फ शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने रणवीर सिंह को खरी-खोटी सुनाते हुए एक्टर के एक फोटोशूट पर भी नाराजगी जताई थी. लेकिन अब मुकेश खन्ना के सुर अचानक बदल गए हैं. मुकेश खन्ना ने हाल में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह संग मुलाकात का जिक्र किया है और साथ ही एक्टर की तारीफों में पुल बांधे हैं. 

शक्तिमान पर मुकेश खन्ना ने फिर छेड़ा जिक्र

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna Video) ने बुधवार को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर एक ढाई मिनट का वीडियो शेयर किया है. जिसे उन्हें टाइटल दिया- इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि शक्तिमान कौन बन रहा है??? इसके बाद मुकेश खन्ना ने कहा- 'मेरी एक छोटी-सी स्टेटमेंट एक छोटे से वीडियो पर लाखों लोगों ने रिएक्ट किया है. मैंने पूछा था कि आप बताइए कौन बनेगा शक्तिमान? यह प्रश्न अब ज्वलंत बन चुका है और इस ज्वलंत प्रश्न के ज्वलंत जवाब भी मिले हैं. आप लोगों के बहुत सारे कमेंट्स आए हैं. इनमें से जो सबसे अधिक नाम आए हैं, उनमें सबसे ज्यादा वोट मिले हैं मोहित रैन और विद्युत जामवाल के. साउथ के भी एक्टरों की बातें की गई हैं.'  

रणवीर सिंह पर मुकेश खन्ना ने कही ये बात

मुकेश खन्ना ने साथ ही कहा- 'बीच में एक बात मार्केट में फैल गई कि रणवीर सिंह आए थे मुकेश खन्ना को मनाने. अब ये नहीं कहूंगा कि ये अफवाह है. हां वो आए थे, हमने उनका स्वागत भी किया. वह बहुत डायनिमक इंसान हैं. मेरी उनके साथ काफी बातें हुईं, लेकिन जैसा कहा जाता है कि कुछ बातें बताने की होती हैं और कुछ छिपाकर रखने की होती हैं. तो रणवीर के साथ मेरी क्या बातें हुईएं, क्या घटा,  उसकी डिटेल वक्त आने पर दूंगा.' 

रणबीर-आलिया और विक्की की 'लव एंड वॉर' पर भंसाली ने दिया अपडेट, बोले- 'मैं एक लंबे समय के बाद...'  

रणवीर सिंह की तारीफ में बांधे पुल

फिर मुकेश खन्ना ने अपने वीडियो में रणवीर सिंह की तारीफ भी कर डाली. मुकेश खन्ना ने कहा- 'वह बहुत ही डायनमिक इंसान हैं. मैंने उनको एक बार फोन पर भी कहा था कि इंडस्ट्री में अगर कोई सबसे एनर्जेटिक एक्टर है तो वह रणवीर सिंह हैं.' 

Shah Rukh Khan Health Update: शाहरुख खान की हेल्थ पर जूही चावला ने दिया अपडेट, बोलीं- 'वह जल्द ही उठकर...' 

Trending news