आइए अब हम आपको बताते हैं उन सभी अहम लोगों के नाम जिनके बयान इस केस में दर्ज किए जा चुके हैं.
Trending Photos
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में लगातार फिल्मी हस्तियों से पूछताछ की जा रही है. बीते कुछ दिनों में इस केस में तकरीबन 28 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं. वहीं अब मुंबई पुलिस ने इस केस में एक अहम कड़ी के रूप में नजर आने वाले फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को भी सम्मन भेजा है. आइए अब हम आपको बताते हैं उन सभी अहम लोगों के नाम जिनके बयान इस केस में दर्ज किए जा चुके हैं.
1) के के सिंग , सुशांत के पिता
2) नितु सिंग , बहन
3) मीतू सिंग , बहन
4) सिद्धार्थ पिठाणी,मॅनेजर
5)नीरज , सुशांत का कुक
6) केशव , सुशांत का कुक
7) दीपेश सावंत , केअर टेकर
8) मुकेश छाबरा,कास्टिंग डायरेक्टर
9) श्रुती मोदी , बिझनेस मॅनेजर
10) राधिका निहलानी , पीआर
11) रिया चक्रवर्ती , महिला मित्र
12) मोहमद शेख, चाभी बनाने वाला
13) शकील हुसेन शेख, चाभी बनाने वाले का भाई
14) महेश शेट्टी , मित्र
15) रोहिणी अय्यर , मित्र औऱ पूर्व पीआर
16) प्रियांका खिमानी, लीगल अडवाइजर
17) कुशल झवेरी, मित्र
18) उदय सिंग गौरी , मॅनेजर
19) संजय श्रीधर , सीए.
20) आशीष पाटिल, (यशराज फिल्म्स)
21) आशीष सिंह (यशराज फिल्म्स)
22) शानू शर्मा (यशराज फिल्म्स)
23) शोविक चक्रवर्ती, रिया चक्रवर्ती का भाई
24) संजना सांघी, एक्ट्रेस
आपको बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी थी. जिसके बाद से लगातार लोग इस केस में CBI जांच की मांग उठा रहे हैं. खबरों के अनुसार सुशांत बीते लंबे समय से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.