अभिनेत्री मुमताज़ पूरी तरह से तंदरुस्त, परिवार ने निधन की अफवाहों को खारिज किया
Advertisement
trendingNow1523105

अभिनेत्री मुमताज़ पूरी तरह से तंदरुस्त, परिवार ने निधन की अफवाहों को खारिज किया

पिछले साल अप्रैल में भी उनके निधन की अफवाह उड़ी थी जिसे मुमताज़ की छोटी बेटी तान्या ने सोशल मीडिया पर खारिज किया था

अभिनेत्री मुमताज़ पूरी तरह से तंदरुस्त, परिवार ने निधन की अफवाहों को खारिज किया

नई दिल्ली: सोशल मीडिया कई मामलों में काफी बेहतरीन है तो कुछ मामलों में यह काफी बुरे नतीजे भी सामने लाता है. जैसे बीते दिनों बॉलीवुड के बीते जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री मुमताज की मौत की अफवाह उड़ गई. लेकिन अब इस बात को खारिज किया जा रहा है. अभिनेत्री मुमताज़ के परिवार ने उनके निधन की खबरों को खारिज किया है और कहा है कि वह पूरी तरह से सेहतमंद हैं.

सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें थी कि मुमताज़ का निधन हो गया है. उनके परिवार के एक सदस्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''वह जीवित हैं और तंदरुस्त हैं. वह जानना चाहती हैं कि सब क्यों झूठी खबरें फैला रहे हैं.'' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

selfie with my mum happy Mother’s Day so lucky to have her as my mother love

A post shared by Tanya Madhvani on

मुमताज़ 70 साल की हैं और लंदन में अपने परिवार के साथ रहती हैं. पिछले साल अप्रैल में भी उनके निधन की अफवाह उड़ी थी जिसे मुमताज़ की छोटी बेटी तान्या ने सोशल मीडिया पर खारिज किया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

My mother doing well enjoining rome today. Happy and healthy. marcocilianyc

A post shared by Tanya Madhvani tanyamadhvani on

1970 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार मुमताज़ ने 'मेला', 'अपराध' 'नागिन', 'ब्रह्मचारी', 'राम और श्याम', 'दो रास्ते' और 'खिलौना' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news