Nana Patekar को आज भी सताती है Manisha Koirala की याद! ब्रेकअप के बाद गए थे टूट, सालों बाद दर्द में बोले- मैं अपने आंसू...
Advertisement
trendingNow11562848

Nana Patekar को आज भी सताती है Manisha Koirala की याद! ब्रेकअप के बाद गए थे टूट, सालों बाद दर्द में बोले- मैं अपने आंसू...

Nana Patekar Love Story: हिंदी सिनेमा जगत के लीजेंड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) की लव स्टोरी अपने समय की सबसे चर्चित थी. लेकिन दोनों का रिश्ता किसी मुकाम पर पहुंचने से पहले ही टूट गया...

नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला

Nana Patekar and Manisha Koirala Love Story: बॉलीवुड में हमेशा से ही लव स्टोरीज खूब सुर्खियां बटोरती आई हैं. 90 के दशक में नाना पाटेकर (Nana Patekar) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के प्यार की कहानी सबसे ज्यादा पॉपुलर रही. ऑनस्क्रीन रोमांस करते-करते यह एक्टर्स प्यार की उस सीढ़ी पर चढ़ गए जहां शायद दोनों का मिलना लिखा ही नहीं था. 

Nana-Manisha की शादी क्यों नहीं हो पाई?  

ऐसा कहा जाता है कि एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) की पहली मुलाकात फिल्म 'अग्निसाक्षी' के सेट पर हुई थी. यह फिल्म 1996 में आई थी, तब मनीषा 27 साल की थीं और नाना पाटेकर (Manisha Koirala and Nana Patekar) करीब 45 साल के थे. दोनों के बीच उम्र का एक बड़ा फासला था, उम्र के साथ-साथ नाना पाटेकर पहले से ही शादीशुदा और एक बच्चे के पिता थे. दोनों का रिश्ता जुड़ नहीं पाने का यही कारण माना जाता है कि नाना (Nana Patekar First Wife) अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे. 

सालों बाद भी मनीषा को याद करते हैं एक्टर! 

मनीषा कोइराला (Manisha Koirala Movies) से रिश्ता टूटने के सालों बाद भी नाना पाटेकर अपने प्यार को नहीं भूल पाए. नाना पाटेकर (Nana Patekar Movies) ने काफी समय पहले फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था वह आज भी मनीषा को याद करते हैं. इतनी ही नहीं नाना पाटेकर ने तो मनीषा की तुलना कस्तूरी हिरन से तक कर दी थी. एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो नाना ने तब कहा था 'उन्हें किसी के साथ तालमेल बैठाने की जरूरत नहीं है, उनके पास सबकुछ है.' 

रिपोर्ट्स के अनुसार, नाना पाटेकर (Nana Patekar Love Story) ने साथ ही कहा था, 'जब मैं उन्हें देखता हूं कि वह क्या कर रही हैं तो बहुत मुश्किल के अपने आंसू रोक पाता हूं. ब्रेकअप के बाद का समय बहुत ही मुश्किल होता है...' 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news