एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने कहा कि उन्हें इसलिए भी अकेला महसूस होता था क्योंकि काम पर कई बार उनका अनादर किया जाता था.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने हमेशा ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की है. अब एक हालिया इंटरव्यू में नीना ने कहा है कि उन्हें अपनी जिंदगी में कई बार बहुत अकेला महसूस हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्हें ये अहसास सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक इसलिए हुआ क्योंकि उनका कोई बॉयफ्रेंड या पति नहीं था. हालांकि वह इस अकेलेपन से उबर सकीं क्योंकि वह अपने अतीत में डूबी नहीं.
मेरी जिंदगी में कई बार ऐसा हुआ
एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने कहा कि उन्हें इसलिए भी अकेला महसूस होता था क्योंकि काम पर कई बार उनका अनादर किया जाता था. नीना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सरदार का ग्रांडसन (Sardaar ka Grandson) में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत (Rakul Preet) के साथ काम करती नजर आई हैं. नीना ने अपने अकेला महसूस करने के बारे में कहा, 'कई बार. मेरी जिंदगी में कई बार ऐसा हुआ है.'
मेरे पिता ही मेरे बॉयफ्रेंड थे
नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने कहा, 'क्योंकि कई साल तक मेरा कोई बॉयफ्रेंड या पति नहीं था. बल्कि मेरे पिता ही मेरे बॉयफ्रेंड थे. वह घर के मुखिया थे. वह तब मुझे संभाला करते थे जब काम पर मेरा अनादर किया जाता था. मैंने कई बार अकेलापन महसूस किया है, लेकिन ईश्वर ने मुझे वो शक्ति दी जिसके दम पर मैं इस सब से आगे बढ़ पाई. मैं कभी भी अपने अतीत में डूबी नहीं.'
ऐसी रही नीना की रिलेशनशिप
बता दें कि नीना गुप्ता (Neena Gupta) वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के साथ रिलेशनशिप में रही हैं. उनसे उनकी एक बेटी है जिसका नाम मसाबा गुप्ता है. इसके बाद नीना ने विवेक मेहरा से शादी की. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में उन्होंने पहली बार ऐसा महसूस किया कि वो एक शादीशुदा कपल की तरह रह रहे हैं. बता दें कि नीना और विवेक पहली बार एक फ्लाइट में मिले थे.
यह भी पढ़ें- 'फैमिली मैन' का इंतजार हुआ खत्म, अगले महीने इस तारीख को रिलीज होगी वेब सीरीज