Masaba Gupta wedding: इस मशहूर एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड से नीना गुप्ता की लाडली ने गुपचुप की शादी! देखें तस्वीरें
Masaba Gupta and Satyadeep Mishra: नीना गुप्ता के घर बड़ी खुशी आई है. उनकी बेटी मसाबा गुप्ता ने शादी कर ली है. उनके पति कोई औऱ नहीं बल्कि मशहूर एक्टर सत्यदीप मिश्रा हैं.
Trending Photos

Masaba Gupta Marriage: मीडिया में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की चर्चा जोरों पर हो रही थी लेकिन इसी बीच एक मशहूरर एक्ट्रेस की बेटी ने गुपचुप शादी करके हर किसी को सरप्राइज दे दिया. नीना गुप्ता की लाडली मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने 33 साल की उम्र में शादी कर ली है. जिनके साथ उन्होंने सात फेरे लेकर जीने मरने की कसम खाई है वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Mishra) हैं.
मसाबा ने शेयर की तस्वीरें
मसाबा गुप्ता की शादी की खबर किसी को कानों कान नहीं थी. बल्कि इंडस्ट्री में फिलहाल सिद्धार्थ और कियारा की शादी की चर्चा हो रही थी. लेकिन आज सुबह ही मसाबा गुप्ता ने वेडिंग फोटो शेयर की और तब लोगों को इसके बार में पता चला. तस्वीर शेयर करते हुए मसाबा ने कैप्शन में लिखा – आज सुबह मेरी शादी हो गई। यहां कई जन्मों का प्यार, शांति, स्थिरता और सबसे महत्वपूर्ण हंसी है और मुझे कैप्शन चुनने देने के लिए धन्यवाद.