जिम में आई, इतराई, शरमायी और छाई...पर फिल्मों में ढूंढे नही मिल रहा इस हसीना को काम
topStories1hindi1550425

जिम में आई, इतराई, शरमायी और छाई...पर फिल्मों में ढूंढे नही मिल रहा इस हसीना को काम

Neha Sharma Gym Look: लंबे हॉलीडे के बाद अब नेहा शर्मा फिर से मुंबई में हैं. भले ही नेहा को फिल्मों में काम ना मिल रहा हो लेकिन सोशल मीडिया पर अपने जिम लुक को लेकर हसीना हमेशा ही छाई रहती हैं.

जिम में आई, इतराई, शरमायी और छाई...पर फिल्मों में ढूंढे नही मिल रहा इस हसीना को काम

Neha Sharma News: अगर बी टाउन सेलेब्स के जिम लुक की बात करें तो मलाइका अरोड़ा का जवाब नहीं लेकिन कोई है जो मलाइका को भी टक्कर देती है वो है नेहा शर्मा. नेहा के जिम लुक के क्या कहने. हसीना स्पोर्ट्स ब्रा और ट्रैक पैंट में कमाल ढाती हैं तो जैकेट को कंधे से सरकाकर अंदाज से दिल चुरा लेती हैं. लंबी छुट्टियों के बाद शर्मा सिस्टर्स को फिर से एक साथ जिम के बाहर स्पॉट किया गया.


लाइव टीवी

Trending news