काउंटिंग के बीच विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया पोस्टर सामने आ गया है. खास बात ये है कि रुझानों में मोदी लहर फिर से वापसी कर रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) की काउंटिंग के बीच विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया पोस्टर सामने आ गया है. खास बात ये है कि रुझानों में मोदी लहर फिर से वापसी कर रही है. इसी बीच फिल्म की टीम ने 'पीएम नरेंद्र मोदी' के इस नए पोस्टर को आउट कर दिया है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि आ रहे हैं दोबारा पीएम नरेंद्र मोदी... अब कोई रोक नहीं सकता. बता दें कि पहले यह फिल्म 5 अप्रैल को फिर 12 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी फिर चुनाव आयोग के बैन के चलते अब यह फिल्म 24 मई को रिलीज होने वाली है.
शुक्रवार को रिलीज होने जा रही विवेक ओबेरॉय की इस फिल्म के एक पोस्टर विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी के रोल में नजर आ रहे हैं. फोटो को विवेक मोदी की तरह जनता के बीच दिख रहे हैं.
Releases tomorrow... New poster of #PMNarendraModi... Vivek Anand Oberoi essays the title role... Directed by Omung Kumar B. pic.twitter.com/rQW7eauWYA
— taran adarsh (@taran_adarsh) 23 May 2019
नए पोस्टर से पहले 21 मई को फिल्म का दूसरा ट्रेलर डायरेक्टर ओमंग कुमार और प्रोड्यूसर संदीप कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. इसी के साथ यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर 21वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
https://t.co/HnV2Xh6D6F Here’s the new trailer of PM Narendra Modi film, Releasing 24th May @vivekoberoi @sandip_Ssingh @DarshanKumaar #bomanirani
— Omung Kumar B (@OmungKumar) 21 May 2019
बता दें कि इस फिल्म में विवेक ओबेराय ने फिल्म में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है. वहीं अमित शाह की भूमिका अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं. साथ ही दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता, अंजन श्रीवास्तव, यतीन कार्येकर, राजेंद्र गुप्ता और अक्षत आर सलूजा मुख्य भूमिकाओं में हैं. सुरेश ओबेराय, आनंद पंडित और आचार्य मनीष भी फिल्म के निर्माताओं में हैं.