क्या करण जौहर और नीतू कपूर को भी हुआ कोरोना? जानिए सच्चाई
Advertisement
trendingNow1709913

क्या करण जौहर और नीतू कपूर को भी हुआ कोरोना? जानिए सच्चाई

ट्व‍िटर यूजर ने रणबीर कपूर, नीतू कपूर, करण जौहर, रिद्ध‍िमा कपूर समेत अमिताभ बच्चन के नाती के कोरोना पॉजिट‍िव होने की खबर साझा की थी.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: अभिनेता अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इस खबर ने सबको चौंका दिया है. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्‍चन ने ट्वीट कर दी है. इस बीच किसी ट्व‍िटर यूजर ने रणबीर कपूर, नीतू कपूर, करण जौहर, रिद्ध‍िमा कपूर समेत अमिताभ बच्चन के नाती के कोरोना पॉजिट‍िव होने की खबर साझा की थी. इस खबर को फेक बताते हुए रिद्ध‍िमा ने इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया.

  1. रिद्ध‍िमा कपूर समेत अमिताभ बच्चन के नाती के कोरोना पॉजिट‍िव होने की खबर आ रही है
  2. रिद्ध‍िमा कपूर ने इंस्टाग्राम पर लोगों को सच्चाई बताई है
  3. रिद्ध‍िमा ने अब इस खबर पर विराम लगाते हुए इसे झूठ बताया है

रिद्ध‍िमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर लोगों को सच्चाई बताते हुए लिखा, 'ये ध्यान खींचने वाली बात है?? पहले जांचे और सच का पता लगाएं, हम ठीक हैं और अच्छे हैं. अफवाह फैलाना बंद करें'. बता दें इस पोस्ट में किसी अमित वश‍िष्ठ नाम के ट्व‍िटर यूजर ने लिखा, 'कन्फर्म्ड रणबीर कपूर, नीतू कपूर, करण जौहर भी कोविड-19 पाए गए हैं. अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने रिद्ध‍िमा कपूर द्वारा होस्ट की गई बर्थडे पार्टी अटेंड की थी.' यह खबर सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हो रही थी. लेक‍िन रिद्ध‍िमा ने अब इस खबर पर विराम लगाते हुए इसे झूठ बताया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Attention seeking ??? Least verify/ clarify ! We are fit We are good ! Stop spreading rumours ! #lunatics #fakenews

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और आराध्या की स्वाब टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. नानावती अस्पताल ने बीएमसी अधिकारियों को सूचित किया कि जया बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन और आराध्या बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत अभी ठीक है.

ये भी देखें-

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Trending news