Highest Paid Taxpayers Bollywood Actor: हाल ही में फॉर्च्यून इंडिया लिस्ट जारी की गई है, जिसमें इंडिया के टॉप टैक्स पेयर्स के नाम शामिल है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बड़े स्टार का नाम शामिल है. चलिए जानते हैं कि कौन कितना टैक्स भरता है और किसका नाम कौन से नंबर पर आता है.
Trending Photos
Highest Paid Taxpayers Bollywood Actor: हाल ही में फॉर्च्यून इंडिया लिस्ट जारी की गई है, जिसमें इंडिया के टॉप टैक्स पेयर्स के नाम शामिल है. इस लिस्ट में तमाम बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स का नाम शामिल है. इस लिस्ट के टॉप 5 में अमिताभ बच्चन, थलापति विजय और सलमान खान जैसे बड़े स्टार्स का नाम शामिल है. वहीं, अगर पहले नंबर की बात की जाए तो इस जारी की गई लिस्ट में पहले नंबर बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान का नाम शामिल है.
दूसरे नंबर पर थलापति विजय और तीसरे नंबर पर सलमान खान का नाम शामिल है. जारी की गई फॉर्च्यून इंडिया लिस्ट में शाहरुख खान का नाम सबसे ऊपर है, जो 92 करोड़ रुपए टैक्स भरते हैं. वहीं, थलापति विजय दूसरे नंबर पर हैं, जो 80 करोड़ का टैक्स भरते हैं. तीसरे नंबर पर सलमान खान आते हैं, जो 75 करोड़ का टैक्स भरते हैं. चौथे नंबर पर अमिताभ बच्चन आते हैं, जो 71 करोड़ का टैक्स भरते हैं और पांचवे नंबर पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का नाम आता है.
टॉप-20 की लिस्ट से बाहर हैं ये स्टार्स
विराट कोहली 66 करोड़ का टैक्स भरते हैं. इसके अलावा, फॉर्च्यून इंडिया लिस्ट में बॉलीवुड के दूसरे दिग्गज एक्टर्स का नाम भी शामिल है, जिनमें आमिर खान और करीना कपूर काफी पीछे हैं. वहीं, कॉमेडियन कपिल शर्मा और पंकज त्रिपाठी से टैक्स भरने के मामले में काफी पीछे हैं. जहां पंकज 16वें नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 11 करोड़ का टैक्स भरा तो वहीं, आमिर ने 15वें नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 10 करोड़ टैक्स चुकाया. इतना ही नहीं, अक्षय कुमार का नाम भी टॉप-20 की लिस्ट से बाहर हैं.
शाहरुख खान की नेटवर्थ
बता दें, पॉपुलैरिटी के साथ ही शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीरों की लिस्ट में भी शुमार हैं, जिसमें उनकी नेटवर्थ 7300 करोड़ हो गई है. हाल ही में हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में शाहरुख खान भारत के सबसे अमीर अभिनेता बने हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक साल में उनकी नेटवर्थ में 1000 करोड़ का इजाफा हुआ है. फोर्ब्स की 2023 की रिपोर्ट में शाहरुख की नेटवर्थ 6300 करोड़ थी, जबकि हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के हिसाब से अब उनकी नेटवर्थ 7300 करोड़ हो गई है. पिछले साल शाहरुख खान ने तीन बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.