Om Prakash Birthday: 19 दिसंबर 1919 को जन्मे ओम प्रकाश एक अभिनेता और निर्देशक थे, जिन्हें दस लाख (1966), नमक हलाल (1982) और जोरू का गुलाम (1972) जैसी ना जाने कितनी फिल्मों के लिए जाना जाता है. ओम प्रकाश ने 12 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू कर दिया था. उनकी रुचि शुरी से ही थियेटर में थी. 12 फरवरी 1998 को मुंबई में उनका निधन हो गया था.
Trending Photos
Om Prakash Birthday: बॉलीवुड में 'दद्दू' के नाम से मशहूर एक्टर ओम प्रकाश को एक चरित्र अभिनेता के रूप में जाना जाता है. अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. 12 साल की उम्र में शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू करने वाले ओम प्रकाश की थियेटर और फिल्मों में भी गहरी दिलचस्पी थी.
ओम प्रकाश ने 1937 में 25 रुपये के मासिक वेतन पर ऑल इंडिया रेडियो ज्वॉइन किया. उन्हें रेडियो व्यक्तित्व "फतेह दीन" के नाम से जाना जाता था और उनके कार्यक्रमों ने उन्हें पूरे पंजाब में लोकप्रिय बना दिया था.
शादी में मिली पहली फिल्म
ओमप्रकाश एक बार किसी शादी में लोगों का मनोरंजन कर रहे थे, तब जाने-माने फिल्ममेकर दलसुख पंचोली की नजर उन पर पड़ी. पंचोली ने ओमप्रकाश को अपने लाहौर ऑफिस में बुलाया और इस तरह ओम प्रकाश को फिल्म 'दासी' में अपना पहला ब्रेक मिला.
फिल्म के लिए मिले थे 80 रुपये
इस फिल्म के लिए ओमप्रकाश को 80 रुपये मिले थे. इस फिल्म से उन्हें ऐसी पहचान मिली, जिसके बाद वह लगातार आगे ही बढ़ते गए. उन्होंने एक मूक फिल्म 'शरीफ बदमाश' में एक भूमिका निभाई थी, जो उनका पहला बड़ा रोल था. उन्होंने दासी के अलावा पंचोली की धमकी और आई बहार में भी शानदार काम किया. बता दें कि ओम प्रकाश के पास भले ही काम की कमी नहीं थी, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह 14 साल की उम्र में 30 रुपये महीने पर काम करने को तैयार थे.
करियर में की 300 से ज्यादा फिल्में
ओमप्रकाश ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्में की हैं. उन्हें खलनायक के रूप में पहला ब्रेक फिल्म 'लखपति' में मिला. इस फिल्म के लिए उनकी जमकर तारीफ हुई थी. लाहौर, चार दिन और रात की रानी, जैसी फिल्मों में उनके काम की खूब तारीफ हुई. अपने करियर में उन्होंने दिलीप कुमार के साथ आजाद, राज कपूर के साथ मेरा नाम जोकर में अभिनय किया. किशोर कुमार के साथ मिस मैरी, बहार, पहली झलक, आशा और मन-मौजी. इसके बाद अशोक कुमार के साथ हावड़ा ब्रिज और फिर देव आनंद के साथ तेरे घर के सामने जैसी फिल्में की. किशोर कुमार, दिलीप कुमार, राज कपूर, अशोक कुमार और देव आनंद जैसी मशहूर हस्तियों के बावजूद उन्हें फिल्मों में उनके प्रदर्शन के लिए सराहा गया.
Om Prakash was a versatile actor with 307 films to his credit. One can never forget his comic performances in #HowrahBridge, #DusLakh, #PyarKiyeJaa, #Padosan, #SadhuAurShaitaan, #ChupkeChupke, #NamakHalaal, #Golmaal and #ChameliKiShaadi.
Happy Birthday #OmPrakash pic.twitter.com/LYJdxx5dCv
— सिनेमा आजकल (@CinemAajKal) December 19, 2021
कॉमेडी भी की जबरदस्त
ओम प्रकाश ने कई कॉमेडी फिल्मों में अभिनय किया. उनके सर्वश्रेष्ठ अभिनयों में से एक नौकर बीवी का (1983), जोरू का गुलाम (1972), शराबी (1984), चुपके-चुपके और चमेली की शादी में थे, जहां उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दिलीप कुमार के साथ गोपी में उनका रोल अभिनय के लिहाज से सबसे अच्छा माना जाता है.
ओम प्रकाश ने शानदार फिल्में प्रोड्यूस भी कीं
ओम प्रकाश ने संजोग (1961), जहां आरा (1964) और गेटवे ऑफ इंडिया (1957) सहित कई फिल्मों का निर्माण किया. जहां आरा में भारत भूषण, शशिकला, पृथ्वीराज कपूर और माला सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.