सोशल मीडिया पर अपनी मौत की अफवाहों पर Mumtaz ने कहा- 'मैं उतनी बूढ़ी नहीं हूं'
Advertisement
trendingNow1685217

सोशल मीडिया पर अपनी मौत की अफवाहों पर Mumtaz ने कहा- 'मैं उतनी बूढ़ी नहीं हूं'

मुमताज (Mumtaz) ने कहा, "दोस्तों, मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं. देखिए, मैं मरी नहीं हूं. मैं जिंदा हूं. लोग जितना कह रहे हैं, मैं उतनी बूढ़ी नहीं हूं. 

फोटो साभार: वीडियो ग्रैब, इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री मुमताज (Mumtaz) ने अपनी मौत को लेकर चारों ओर फैली अफवाहों को लेकर एक वीडियो संदेश में सफाई दी है, उन्होंने कहा है कि वह अभी भली-चंगी हैं. मुमताज ने कहा, "दोस्तों, मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं. देखिए, मैं मरी नहीं हूं. मैं जिंदा हूं. लोग जितना कह रहे हैं, मैं उतनी बूढ़ी नहीं हूं. आपकी दुआओं की वजह से मैं अभी भी अच्छी-खासी दिखती हूं."

मुमताज की बेटी तान्या माधवनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया. झूठी खबरें न फैलाने का आग्रह करते हुए तान्या ने लिखा, 'मेरी मां की तरफ से उनके प्रशंसकों के लिए संदेश! उनके निधन की एक और खबर इस वक्त चर्चा में है, वह स्वस्थ हैं और अपनी जिंदगी को अच्छे से जी रही हैं. उनकी जिन तस्वीरों को इंटरनेट पर फैलाकर उन्हें बूढ़ी बताया जा रहा है, वह कई साल पहले की है, जब वह कैंसर से जूझ रही थीं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani) on

उन्होंने आगे कहा, 'वह अभी स्वस्थ हैं, खुश हैं और खूबसूरत भी हैं. उन्हें अब इन सबसे राहत दें. वह 73 साल की हैं.' मुमताज फिलहाल लंदन में अपने परिवार संग समय बिता रही हैं. (इनपुट IANS से भी)

 

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news