Oscars 2020: लॉरा डर्न और ब्रैड पिट बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, इन्होंने भी मारी बाजी
topStories1hindi638080

Oscars 2020: लॉरा डर्न और ब्रैड पिट बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, इन्होंने भी मारी बाजी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लॉरा डर्न (Laura Dern) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है जिसमें वह काफी अवॉर्ड लेते हुए काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. 

Oscars 2020: लॉरा डर्न और ब्रैड पिट बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, इन्होंने भी मारी बाजी

नई दिल्ली: फिल्मी दुनिया में आज सबकी निगाहें ऑस्कर विजेताओं के नाम पर हैं. बीती रात शुरू हुए '92nd Academy Awards (Oscars 2020)' के विजेताओं के नाम लगातार सामने आते जा रहे हैं. जहां बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लॉरा डर्न और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड ब्रैड पिट ने जीता है. वहीं दूसरे नाम भी हर पल सामने आते जा रहे हैं. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लॉरा डर्न का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है जिसमें वह काफी अवॉर्ड लेते हुए काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं किसे मिला कौन सा अवॉर्ड और कौन था नॉमिनेशनल में शामिल...  


लाइव टीवी

Trending news