Oscars 2020: लॉरा डर्न और ब्रैड पिट बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, इन्होंने भी मारी बाजी
Advertisement
trendingNow1638080

Oscars 2020: लॉरा डर्न और ब्रैड पिट बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, इन्होंने भी मारी बाजी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लॉरा डर्न (Laura Dern) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है जिसमें वह काफी अवॉर्ड लेते हुए काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. 

Oscars 2020: लॉरा डर्न और ब्रैड पिट बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, इन्होंने भी मारी बाजी

नई दिल्ली: फिल्मी दुनिया में आज सबकी निगाहें ऑस्कर विजेताओं के नाम पर हैं. बीती रात शुरू हुए '92nd Academy Awards (Oscars 2020)' के विजेताओं के नाम लगातार सामने आते जा रहे हैं. जहां बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लॉरा डर्न और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड ब्रैड पिट ने जीता है. वहीं दूसरे नाम भी हर पल सामने आते जा रहे हैं. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लॉरा डर्न का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है जिसमें वह काफी अवॉर्ड लेते हुए काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. आइए जानते हैं किसे मिला कौन सा अवॉर्ड और कौन था नॉमिनेशनल में शामिल...  

बेस्ट साउंड मिक्सिंग का खिताब पाया '1917' ने 
टोटल नॉमिनेशन्स: एड आस्ट्रा, फोर्डv फरारी, जोकर, 1917 वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

बेस्ट साउंड एडिटिंग का खिताब मिला के डोनाल्ड सिल्वेस्टर को 
कुल नॉमिनेशन्स: डोनाल्ड सिल्वेस्टर (फोर्ड v फरारी), एलन रॉबर्ट मरे (जोकर), ओलिवर टार्ने और रशेल टाटे (1917), वायली स्टेटमैन (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड), मैथ्यू वुड और डेविड अकॉर्ड (स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब लॉरा डर्न ने जीता.
कुल नामांकन: कैथी बेट्स (रिचर्ड ज्वैल), लॉरा डर्न (मैरिज स्टोरी), स्कारलेट जॉनसन (जोजो रैबिट), फ्लॉरेंस पघ (लिटिल वुमन), मार्गोट रॉबी (बॉम्बशैल)

बेस्ट एक्टर - सपोर्टिंग रोल: ब्रैड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

नॉमिनेशन: टॉम हैंक्स (अ ब्यूटिफुल डे इन नेबरहुड), एंथनी हॉपकिन्स (द टू पोप्स), अल पचीनो (द आयरिशमैन), जो पेस्की (द आयरिशमैन)

बेस्ट डाक्यूमेंट्री, शॉर्ट सब्जेक्ट का खिताब पाया लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन (इम यू आर ए गर्ल) ने जबकि डॉक्यूमेंट्री सेंट लुईस सुपरमैन को भी ऑस्कर में नांमाकन मिला था. इस फिल्म का निर्देशन इंडियन अमेरिकन फिल्ममेकर स्मृति मुद्रा और समी खान ने डायरेक्ट किया है. 

अन्य नॉमिनेशन्स: इन द एबसेंस, लाइफ ओवरटेक्स मी, सेंट लुइस सुपरमैन, वॉक रन चा चा

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर लिटिल वुमन के लिए जैकलीन डुरन को मिला
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन नॉमिनेशन्स: द आयरिशमैन (सैंडी पॉवेल और क्रिस्टोफर पीटरसन), जोजो रैबिट (मायेस सी रोबियो), जोकर (मार्क ब्रिजेस)
लिटिल वुमन (जैकलीन डुरन), वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (एरियन फिलिप्स)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड को ऑस्कर से नवाजा गया
नॉमिनेशन: द आयरिशमैन, प्रोडक्शन डिजाइन: बॉब शॉ, सेट डेकोरेशन: रेजिना ग्रेव्स, जोजो रैबिट प्रोडक्शन डिजाइन: रा विंसेंट, सेट डेकोरेशन: नोरा सोपकोवा 1917 (प्रोडक्शन डिजाइन: डैनिस गैसनर, सेट डेकोरेशन: ली सैंडलस वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड, प्रोडक्शन डिजाइन: बार्बरा लिंग, सेट डेकोरेशन: नैंसी हाई, पैरासाइट प्रोडक्शन डिजाइन: ली हा जून, सेट डेकोरेशन: चू वॉन वू

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news