Fawad Khan: फवाद खान ने ऐसा खुलासा किया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. एक्टर ने बताया कि आमिर खान की नकल करना उन्हें इतना ज्यादा भारी पड़ गया कि वो कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे.
Trending Photos
Pakistani Actor Fawad Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहने जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की नकल उतारना एक पाकिस्तानी एक्टर पर इतना भारी पड़ा कि उनकी किडनी ने सही से काम करना ही बंद कर दिया. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि, पाकिस्तान के पॉपुलर एक्टर फवाद खान हैं. फवाद आमिर खान (Aamir Khan) के बॉडी ट्रांसफॉर्मेंशन से इतने ज्यादा इंप्रेस थे कि उन्होंने अपनी बॉडी को भी वैसा ही बनाने की कोशिश की, लेकिन उनकी ये कोशिश उन्हीं पर उल्टी पड़ गई और वो अस्पताल में भर्ती हो गए. फवाद खान अपनी बॉडी में ये बदलाव अपनी फिल्म के लिए लाना चाहते थे.
नकल करना पड़ा भारी
पाकिस्तान के मशहूर एक्टर फवाद खान कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उनकी जितनी पॉपुलैरिटी पाकिस्तान में है उतना ही लोग उन्हें इंडिया में भी पसंद करते हैं. हाल ही में फवाद ने Something Haute YouTube से बातचीत के दौराना ऐसा खुलासा किया कि इसे जानकर उनके फैंस शॉक्ड हो गए. फवाद ने इस बातचीत में बताया कि फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर वैसा ही एक्सपेरिमेंट करना चाहते थे जैसा कि आमिर खान और क्रिश्चियन बेल ने किया था लेकिन हुआ कुछ और ही.
किडनी ने सही तरीके से काम करना कर दिया बंद
फवाद खान ने बताया कि 'आमिर खान (Aamir Khan) और क्रिश्चियन बेल को कॉपी करने के चक्कर में हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि दोनों किडनी ने सही तरीके से काम करना बंद कर दिया. यहां तक कि अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा. इसके साथ ही फवाद ने कहा कि वो ऐसा दोबारा कभी नहीं करेंगे. बॉडी में बदलाव लाने के चक्कर में करीब 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा.'
डायबिटिक हैं फवाद
फवाद ने बताया कि वो डायबिटिक पेशेंट है. इस वजह से उनकी हालत और भी ज्यादा खराब हो गई थी. अस्पताल से 10 दिन बाद भले ही छुट्टी मिल गई थी लेकिन रिकवर होने में करीब 3 महीने लगे. आपको बता दें, फवाद खान को बॉडी ट्रांसफॉर्मेंशन अपनी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के लिए करना था. एक्टर का वजन 75 किलो था जो उन्हें 100 किलो करना था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर