Atif Aslam Daughter: पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया है. आतिफ ने बेटी की पहली फोटो शेयर करने के साथ उसका नाम भी फैंस को बताया है.
Trending Photos
Atif Aslam Children: मशहूर सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) एक बार फिर से पापा बन गए हैं. रमजान से पहले पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam Songs) के घर नन्हीं परी ने जन्म ले लिया है. बेटी के पापा बनने के बाद आतिफ असलम (Atif Aslam Daughter) के पैर जमीन पर नहीं टिक रहे हैं, सिंगर ने अपनी खुशी को तुरंत सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. आतिफ असलम (Atif Aslam Baby Name) ने बेटी की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बेबी का नाम भी फैंस को बताया है.
आतिफ असलम ने बेटी पर खूब उड़ेला प्यार!
आतिफ असलम (Atif Aslam Children) और उनकी पत्नी सारा 23 मार्च को एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं. आतिफ असलम (Atif Aslam Daughter Photo) ने बेटी के जन्म की खुशखबरी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. आतिफ (Atif Aslam New Song) ने लिखा, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. मेरे दिल की नई रानी आ गई है. बेबी और सारा दोनों एकदम ठीक हैं. प्लीज हमारे लिए दुआ करिए. हालिमा आतिफ असलम की तरफ से रमादान मुबारक.' सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam Wife) के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बेटी से पहले दो बेटों के पिता थे आतिफ
बता दें, आतिफ असलम (Atif Aslam Wife Name) ने साल 2013 में सारा से पाकिस्तान, लाहौर में निकाह किया था. आतिफ (Atif Aslam Son Name) और सारा के दो बेटे हैं जिनका नाम अब्दुल अहाद और आर्यन असलम है. आतिफ असलम (Atif Aslam Bollywood Songs) बॉलीवुड में 'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्ही हो', 'वो लम्हें वो बातें' जैसे गानों के लिए मशहूर हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे