Pakistani Singer Bilal Saeed: सिद्धार्थ-कैटरीना की फिल्म 'बार-बार देखो' के गाने में अपनी आवाज का दम दिखाने वाले पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद ने हाल ही में अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ में खड़े लोगों के साथ कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उनको एक माफीनामा लिख कर शेयर करना पड़ा. चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
Trending Photos
Pakistani Singer Bilal Saeed: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'बार-बार देखो' (Baar Baar Dekho) के गाने 'तेरी खैर मंगदी' फेम पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद (Bilal Saeed) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने एक कॉन्सर्ट के दौरान भीड़ के साथ कुछ ऐसा कर देते है, जिसकी वजह से उनको माफी मांगनी पड़ी.
दरअसल, पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद ने पाकिस्तान के फलिया में पंजाब ग्रुप ऑफ कॉलेजेज (PGC) यूथ म्यूजिकल फेस्टिवल में के दौरान वहां उमड़ी फैंस की भीड़ पर माइक्रोफोन फेंक दिया और अचानक ही मंच छोड़कर चले गए. उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई. इसके बाद मामला बढ़ते देख सिंगर को अपने इंस्टाग्राम पर एक माफीनामा साझा करना पड़ा.
But why he did this? #bilalsaeed pic.twitter.com/XcVTdtz3Q6
— Maham (@syedazaidiiii) January 25, 2024
सिंगर ने भीड़ पर फेंका था माइक
सिंगर का ये कॉन्सर्ट 27 जनवरी को हुआ था, जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने सिंगर को ट्रोल करना शुरू कर दिया और इसके अगले दिन 27 जनवरी को सईद ने पूरी घटना को स्वीकार करते हुए कहा कि उनको मंच नहीं छोड़ना चाहिए था. उन्होंने अपनी माफीनामा में लिखा, 'मंच हमेशा से मेरी पूरी दुनिया रहा है. परफॉर्मेंस करते समय मैंने हमेशा सबसे पूरा और सबसे जीवंत महसूस किया है! मैं अपनी बीमारी, तनाव, चिंताएं भूल जाता हूं, जब मैं अपने फैंस के लिए परफॉर्म करता हूं तो सब कुछ पीछे छोड़ देता हूं'.
माइक फेंकने के लिए नहीं मांगी माफी
उन्होंने आगे लिखा, 'चाहे कुछ भी हो, मेरे और मेरे मंच के सम्मान के रास्ते में कुछ भी नहीं आना चाहिए था'. उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपने फैंस से बहुत प्यार करता हूं और कभी-कभी वो प्यार दोनों पक्षों के लिए भारी पड़ सकता है. ये पहली बार नहीं था कि कोई भीड़ में दुर्व्यवहार कर रहा था, लेकिन ये निश्चित रूप से पहली बार था कि मैंने गलत प्रतिक्रिया दी! मुझे कभी भी मंच नहीं छोड़ना चाहिए था'. हालांकि, इतनी बड़ी पोस्ट लिखने के बावजूद सिंगर ने माइक फेंकने और फैंस को आहत करने के लिए माफी नहीं मांगी.