Pankaj Tripathi: 'बहुत बिजी हैं कालीन भैया...' एक नहीं दो नहीं साल 2023 में पंकज त्रिपाठी की कई फिल्में-वेब सीरीज होंगी रिलीज
Advertisement
trendingNow11701203

Pankaj Tripathi: 'बहुत बिजी हैं कालीन भैया...' एक नहीं दो नहीं साल 2023 में पंकज त्रिपाठी की कई फिल्में-वेब सीरीज होंगी रिलीज

Pankaj Tripathi Movies: साल 2023 में पंकज त्रिपाठी की कई फिल्में और वेब सीरीज बैक-टू-बैक रिलीज होने वाली हैं. जिसमें मिर्जापुर 3 से लेकर फुकरे 3 शामिल हैं. 

पकंज त्रिपाठी

Pankaj Tripathi New Films and Web Series: एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में घर कर जाते हैं. पंकज त्रिपाठी का मिर्जापुर में कालीन भैया का किरदार इतना जबरदस्त है कि इसे भुलाए नहीं भूला जा सकता है. कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी जो धमाल और कमाल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं अगर कुछ दिन भी बड़े पर्दे से दूर हो जाएं तो उनके फैंस को चिंता होने लगती है. ऐसे में जब पंकज त्रिपाठी साल 2023 के आधा बीत जाने तक किसी फिल्म या सीरीज में नहीं दिखे तो एक्टर के फैंस टेंशन में आ गए थे, लेकिन अब टेंशन की कोई बात नहीं है क्योंकि पंकज त्रिपाठी को लेकर ऐसी खबर सामने आई है जो फैंस को नाचने पर मजबूर कर देगी. जी हां...सबके चहेते पंकज त्रिपाठी की बैक-टू-बैक करीब 9 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं...!

पंकज त्रिपाठी 9 प्रोजेक्ट्स पर कर रहे हैं काम!

रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज त्रिपाठी की साल 2023 में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. फैंस को उम्मीद है कि साल 2023 में पंकज त्रिपाठी की गुलकंद टेल्स, मिर्जापुर 3, ओह माय गॉड 3, मर्डर मुबारक, फादर, मेट्रो इन दिनों रिलीज हो जाएंगी. खबरों के अनुसार, पंकज त्रिपाठी ने एक छोटे से ब्रेक के बाद अटल और स्त्री 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. 

पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके कई प्रोजेक्ट्स पोस्ट प्रोडक्शन में हैं और वह अटल और स्त्री 2 की शूटिंग कर रहे हैं...सब कुछ ट्रैक पर है और वह कुछ पर्सनल काम में बिजी हो गए थे. पंकज त्रिपाठी ने इंटरव्यू में बताया, वह अपने गांव में कुछ विकास का काम देख रहे थे. तो हां...जीवन व्यस्त हो गया है. एक्टर ने साथ ही कहा, उन्हें फिल्मों से बाहर आने के लिए सही समय का इंतजार करना होगा. 

जरूर पढ़ें

'देसी गर्ल' बनकर वाहवाही लूटने के बाद Sara Ali Khan ने बदला अवतार, अब 'सेक्सी' लुक से जीती महफिल
Shah Rukh Khan ने क्यों नहीं किया हॉलीवुड फिल्मों में काम, 'किंग खान' के इस Video में छिपा है सच!

Trending news