Pankaj Tripathi का कहना- लड़कियों को नहीं लड़कों को सिखाना चाहिए Feminism, पैरेंट्स भी अपने बेटों पर दें ध्यान
Advertisement
trendingNow1880680

Pankaj Tripathi का कहना- लड़कियों को नहीं लड़कों को सिखाना चाहिए Feminism, पैरेंट्स भी अपने बेटों पर दें ध्यान

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार हैं. उन्होने हाल ही में एक इंटरव्यू कहा कि 'मुझे लगता है कि माता-पिता अपनी सारी ऊर्जा बेटियों को संवारने और अपनी बेटियों को पढ़ाने में लगाते हैं कि उन्हें कैसे व्यवहार करना है लेकिन जब लड़कों की बात आती है, तो इसे उतना महत्व नहीं दिया जाता है. मुझे लगता है कि आज की शिक्षा में लड़कों के लिए फेमिनिज्म को शामिल करना जरूरी है.'

 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्में दी. 'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर' के सुल्‍तान से लेकर 'मिर्जापुर' के कालीन भैया तक अपनी दमदार अदाकारी से अलग पहचान बनाई है. पकंज का मानना है कि लड़कों को फेमिनिज्म के बारे में पता होना चाहिए. 

फेमिनिज्म पढ़ाना है जरूरी

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का मानना है कि फेमिनिज्म एक ऐसी चीज है, जिसे लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को भी समझना चाहिए. उनका मानना है कि इसके लिए एजुकेशन सिस्टम में सभी लड़कों के लिए इस विषय को शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा 'मुझे लगता है कि माता-पिता अपनी सारी ऊर्जा बेटियों को संवारने और अपनी बेटियों को पढ़ाने में लगाते हैं कि उन्हें कैसे व्यवहार करना है लेकिन जब लड़कों की बात आती है, तो इसे उतना महत्व नहीं दिया जाता है. मुझे लगता है कि आज की शिक्षा में लड़कों के लिए फेमिनिज्म को शामिल करना जरूरी है.'

अपनी पत्नी की सैलरी पर निर्भर था

उन्होंने आगे कहा, 'अगर ऐसा किया जाता है, तो हमें अपनी बेटियों को बचाना नहीं पड़ेगा. लड़कों को शुरू से ही यह सीखने की जरूरत है कि कोई भी जेंडर कमतर नहीं है. एक समय था जब मैं अपनी पत्नी की सैलरी पर पूरी तरह से निर्भर था और मुझे नहीं लगता कि ऐसा करने में मुझे कोई नुकसान हुआ. मेरी पत्नी और बेटी ने मेरे जीवन को प्रभावित किया है. हमारे देश में जितनी ज्यादा लिंग असमानता है, उसे देखते हुए तत्काल ध्यान देने और बदलाव लाने की जरूरत है.'

पंकज त्रिपाठी की फिल्में

आपको बता दें, बिहार के गोपालगंज जिले से ताल्‍लुक रखने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) एक किसान परिवार से आते हैं. उन्‍होंने गांव से ही हाई स्‍कूल तक की पढ़ाई की और फिर पटना आ गए. पंकज ने हाजीपुर से होटल मैनेजमेंट की डिग्री ली और पटना के ही मौर्या होटल में काम करने लगे. कॉलेज के दिनों में ही थ‍िएटर में उनकी रुचि जगी और फिर 7 साल बाद उन्‍होंने दिल्‍ली के नैशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में दाख‍िला लिया. पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अगले कुछ महीनों में '83', 'मिमी' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे. 

यह भी पढ़ें- ब्रेकअप के सालों बाद MS Dhoni की एक्स गर्लफ्रेंड कर रहीं शादी, शेयर की सगाई की तारीख

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news