Web series on OTT This Week: चलेगा Hunter तो झूमेगा Pathaan, है मनोरंजन का पूरा इंतजाम!
topStories1hindi1625186

Web series on OTT This Week: चलेगा Hunter तो झूमेगा Pathaan, है मनोरंजन का पूरा इंतजाम!

Movies and Web Series Released This Week: इस हफ्ते शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पठान से लेकर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की हंटर तक ओटीटी पर आ गई है यानि वीकेंड हर लिहाज से खास होने वाला है.

 

Web series on OTT This Week: चलेगा Hunter तो झूमेगा Pathaan, है मनोरंजन का पूरा इंतजाम!

Web Series on OTT This Week: मनोरंजन के दीवाने हैं तो ये हफ्ता ओटीटी पर काफी शानदार होने वाला है. वीकेंड को खास बनाने का इंतजाम नेटफ्लिक्स (Netflix) से लेकर प्राइम वीडियो (Prime Video) तक पर कर लिया गया है. इस हफ्ते कई नई फिल्म और वेब सीरीज रिलीज हुई जिससे आपन वीकेंड को और भी शानदार बना सकते हैं. अगर इस बार बाहर जानकर इन्जॉय करने का कोई प्लान नहीं है और ना ही मन है तो घर के बेडरूम में इन्जॉय किया जा सकता है. चलिए बताते हैं आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्में.


लाइव टीवी

Trending news