Amitabh Bachchan के बंगले के बाहर मनसे ने लगाया बैनर, कर दी ऐसी मांग
Advertisement
trendingNow1942364

Amitabh Bachchan के बंगले के बाहर मनसे ने लगाया बैनर, कर दी ऐसी मांग

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर की एक दीवार को तोड़ने की तैयारी मुंबई में हो रही है. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उनके बंगले के बाहर एक बैनर लगाया है.

फोटो साभार: Instagram

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बीती रात मुंबई के जुहू में स्थित बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के प्रतीक्षा बंगले के बाहर एक बैनर लगाया है. बैनर में लिखा है Big b show Big heart 'प्रतीक्षा' संत ज्ञानेश्वर रास्ते के चौड़ीकरन करने के लिए बीएमसी और लोगो की मदद करिए.

  1. अमिताभ बच्चन के घर के बाहर लगा बैनर
  2. मनसे ने अमिताभ से कहा 'Big b show Big heart'
  3. बंगले की दीवार तोड़ने की चल रही है बात

क्या है पूरा मामला

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर की एक दीवार को तोड़ने की तैयारी मुंबई में हो रही है. मुंबई महानगरपालिका अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले 'प्रतीक्षा' की एक तरफ की दीवार तोड़ने की तैयारी कर रही है. साल 2017 में ही अमिताभ बच्चन को बीएमसी ने नोटिस भेज दिया था, लेकिन बिग बी ने अब तक इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है.

60 फीट होगी सड़क 

BMC एक्टर के बंगले की दीवार तोड़कर 60 फीट चौड़ी करना चाहती है, क्योंकि इस वक्त इस रोड की चौड़ाई मात्र 45 फीट है. अमिताभ बच्चन के घर के सामने रोज जाम लगता है, जिस वजह से ये फैसला लिया गया है. 

कोर्ट जा चुके हैं अमिताभ 

आपको बता दें, बीएमसी से नोटिस मिलने के बाद एक्टर ने कोर्ट का रुख किया था. कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए इस काम पर रोक लगा दी थी. लेकिन पिछले वर्ष कोर्ट ने काम फिर से शुरू करने की बात कही.

इसे भी पढ़ें: लोगों के सामने ही 'भीष्म' ने लगा दी 'धर्मराज' की क्लास, कही ऐसी बातें कि भड़क उठेंगे फैंस

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news