5 Tv Actress in Web Series: दिन पर दिन ओटीटी का क्रेज लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है. ऐसे में टीवी की हीरोइनें ओटीटी में आने से कैसे पीछे रह जाती. आज हम आपको 5 ऐसी टीवी एक्ट्रेसेज के नाम बताते हैं जिन्होंने ओटीटी पर आते ही तहलका मचा दिया.
त्रिधा चौधरी का 'दहलीज' सीरियल काफी चर्चा में रहा था. इस सीरियल के आने के कुछ साल बाद त्रिधा ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा. जिसमें एक्ट्रेस की ‘आश्रम’ (Aashram) इंटीमेट सीन्स की वजह से काफी चर्चा में रही. कहां देखें- Mx Player
बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि रसिका दुग्गल ने टीवी और फिल्मों में काम करने के बाद ओटीटी की दुनिया में कदम रखा. टीवी सीरियल्स की बात करें तो उसमें 'पाउडर' नाम का एक शो शामिल है. हालांकि एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी 'मिर्जापुर' में बीना त्रिपाठी के रोल से मिली. कहां देखें- Amazon Prime
'ये मेरी लाइफ है' सीरियल में नजर आने वाली शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने 'माया' वेब सीरीज में काफी बोल्ड सीन्स दिए थे. कहां देखें- Mx Player
टीवी सीरियल में हिट होने के बाद निया शर्मा (Nia Sharma) ने वेब सीरीज में भी हाथ आजमाया. निया ने 'ट्विस्टेड' (Twisted) वेब सीरीज में काफी इंटीमेट सीन्स दिए. कहां देखें- Mx Player
'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल में शिल्पा शिंदे का अंगूरी भाभी का रोल काफी फेमस हुआ था. इसके अलावा भी शिल्पा कई सीरियल्स में नजर आईं. खास बात है कि प़ॉपुलैरिटी का स्वाद चखने के बाद शिल्पा शिंदे ने ओटीटी में भी कदम रखा. इस वेब सीरीज का नाम 'पौरुषपुर' है. कहां देखें- ALTBalaji
ट्रेन्डिंग फोटोज़