आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शाहरुख खान की ऐसी चुनिंदा 7 डब्बा बंद फिल्में, जो अब कभी रिलीज नहीं होंगी...
रमेश सिप्पी ने जिस तरह कभी पुराने सुपरस्टार दिलीप कुमार, वर्तमान सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और उस वक्त अमिताभ को कड़ी टक्कर दे रहे अनिल कपूर को लेकर फिल्म ‘शक्ति’ बनाई थी, उसी तरह सुभाष घई ने भी ये सपना देखा था. बस अनिल कपूर की जगह शाहरुख खान को होना था, क्योंकि वही थे जो अमिताभ को उस वक्त टक्कर दे रहे थे. ये 2003 की बात है. सुभाष घई ने इस फिल्म का टाइटिल रखा था ‘मदर लैंड’. तीन हीरोइंस के नाम भी घई साहब ने शाहरुख खान के अपोजिट सोचकर रखे थे ऐश्वर्या राय, महिमा चौधरी और प्रीति जिंटा. स्क्रिप्ट तैयार हो गई थी और तीन गाने भी रिकॉर्ड हो चुके थे, लेकिन शाहरुख खान इस प्रोजेक्ट से बैकआउट कर गए. उनको लगा कि दो बड़े चेहरों के चलते उनका रोल काफी कम हो जाएगा. वो बस सोलो हीरो मूवी ही करना चाहते थे और इस तरह से ‘मदर लैंड’ डब्बा बंद हो गई.
सुभाष घई ने शाहरुख के साथ 'परदेश' और 'त्रिमूर्ति' जैसी कई फिल्में कीं'. ऐसे में 2 फिल्में ऐसी भी थीं, जो डब्बा बंद हुईं. ‘मदर लैंड’ से पहले उनकी मूवी ‘शिखर’ भी शाहरुख को ध्यान में रखकर ही लिखी गई थी, जिनमें उनके साथ होने थे जैकी श्रॉफ. ये एक बड़े बजट की वॉर फिल्म थी. दरअसल, ‘त्रिमूर्ति’ में इन दोनों के साथ काम करते हुए ही इस मूवी की प्लानिंग हो गई थी. शाहरुख के साथ एक नई लड़की को साइन किया जाना था, एआर रहमान ने एक गाना भी रिकॉर्ड कर दिया था- इश्क बिना क्या जीना यारो.., जो बाद में ‘ताल’ फिल्म में शामिल किया गया, लेकिन उसी दौरान यानी 1995 में रिलीज हुई ‘त्रिमूर्ति’, उम्मीद के विपरीत ये पिट गई. डिस्ट्रीब्यूटर्स ने घई साहब को ये तक कह दिया कि अब आप रिटायर हो जाओ. घई को लगा कि ‘शिखर’ तो एक बड़े बजट की मूवी है, रिस्क नहीं लेना चाहिए और इसको टालकर एक छोटे बजट की मूवी बनानी चाहिए. इसलिए ‘परदेस’ की योजना बनी और उसके सुपरहिट होते ही, वो ‘ताल’ लेकर आए और ‘शिखर’ फिर डब्बा बंद ही हो गई.
इस मूवी की चर्चा शुरू हुई 2010 में बर्लिन फिल्म फेस्टीवल की एक तस्वीर से, जिसमें शाहरुख खान के साथ न केवल लिओनार्डों द कैप्रियो दिख रहे हैं बल्कि करण जौहर, प्रोडयूसर डेविड वैसमेन, राइटर पॉल श्राडर और शाहरुख के करीबी मुश्ताक शेख भी दिख रहे हैं. खबरें आईं कि ‘एक्स्ट्रीम सिटी’ नाम के एक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और इसके लिए कई बार मुश्ताक लॉस एंजेल्स और पॉल श्राडर मुंबई आए हैं. कहा जाता है ये मीटिंग उसी सिलसिले में हुई थी, लेकिन कभी डेट्स पर, कभी स्टोरी पर ये बात बनते-बनते रह गई और ये प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़ पाया. शाहरुख का एक ग्लोबल मूवी में काम करने का सपना अधूरा ही रह गया.
जूही चावला के साथ शाहरुख की जोड़ी काफी चली थी, लेकिन उन दोनों की एक ऐसी मूवी भी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन भी साथ थे. इस मूवी का टाइटल रखा गया था ‘रश्क’. फिल्म आधी से ज्यादा शूट भी हुई थी, फिर क्यों डब्बा बंद हुई, इस बारे में किसी को कुछ पता नहीं.
इस मूवी के बारे में शाहरुख खान के फैन्स को शायद ही पता हो. 1991 में ये मूवी ‘द ईडियट’ चार पार्ट में सीरीज के तौर पर दूरदर्शन पर रिलीज हुई थी. फिल्ममेकर मणि कौल की 4 घंटे 5 मिनट की ये मूवी अगले ही साल न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टीवल में दिखाई गई, लेकिन ये कभी भी किसी सिनेमा हॉल में रिलीज नहीं हो पाई. 2016 में ये फिर चर्चा में तब आई, जब इसे ‘अहमक’ के नाम से जियो मामी फिल्म फेस्टीवल में दिखाया गया, लेकिन फिर भी सिनेमा हॉल में आज तक नहीं दिखाई गई. सबसे दिलचस्प बात है कि फिल्म फेयर अवॉर्ड्स 1993 में इसे बेस्ट मूवी का क्रिटिक्स च्वॉइस का अवॉर्ड मिला था.
इस मूवी का पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, इस पोस्टर में शाहरुख खान के साथ आयशा जुल्का और मधु भी हैं. इस मूवी को कल्पतरु डायरेक्ट कर रहे थे और म्यूजिक राजेश रोशन का था. मूवी के बारे में बस इतनी ही जानकारी मिलती है कि ये प्रोजेक्ट 1996 में बनाया जा रहा था, लेकिन किसी वजह से ये प्रोजेक्ट शुरू तो हुआ, लेकिन अंजाम तक नहीं पहुंच पाया और फिर इस फिल्म की चर्चा कभी नहीं हुई.
पहले ये चर्चा थी कि करण जौहर ‘कुछ कुछ होता है’ का पार्ट 2 लाएंगे, जिसका टाइटल होगा ‘कूची कूची होता है’... फिर खबर आई कि जब इस मूवी के 20 साल पूरे होंगे, उसे तब रिलीज करेंगे. बाद में जाकर पता चला कि वो एक एनीमेशन मूवी बना रहे हैं, जिसका टाइटल ‘कूची कूची होता है’ होगा और उसके डायरेक्टर होंगे तरुण मनसुखानी. पूरी फिल्म जानवरों के कार्टून पात्रों को लेकर बनाई जाएगी और उन्हें अपनी आवाज देंगे शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, काजोल, अनुपम खेर, सिमी ग्रेवाल, संजय दत्त, उदय चोपड़ा, रीतेश देशमुख और साजिद खान. ये मूवी जो पहले 2011 में डब्बा बंद हो गई थी, अब कहा जा रहा है कि 2021 में रिलीज होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़