क्या है रिया चक्रवर्ती का आगरा कनेक्शन? ZEE NEWS के हाथ लगी रिया चक्रवर्ती की बचपन की कुछ अनदेखी तस्वीरें...
रिया के पिता आर्मी में डाक्टर थे. 2002 में उनकी पोस्टिंग आगरा में हुई थी. रिया की उम्र उस समय 13-14 साल की थी. रिया और उसके भाई शोविक का एडमिशन सेंट क्लेयर्स स्कूल में कराया गया था.
सेंट कलेयर्स के प्रिंसिपल फादर भास्कर जेसुराज ने ZEE NEWS से बातचीत में बताया कि रिया ने 2002 से 2007 के बीच सेंट क्लेयर्स में शिक्षा प्राप्त की है. रिया का एडमिशन पांचवी क्लास में हुआ था उसने नवी तक सेंट क्लीयर्स आगरा में पढ़ाई की इसके बाद वो यहां से चली गई. जिस समय रिया ने सेंट क्लीयर्स में शिक्षा ग्रहण की थी उस समय यहां के प्रिंसिपल फादर जोसेफ डबरे थे.
रिया के पिता के पड़ोसी रहे आर्मी से सेवानिवृत्त जीएम खान बताते हैं कि रिया और उनकी बेटी शाहजिया की दोस्ती थी. दोनों अक्सर साथ में शाम के समय एक साथ ही खेलती थी. रिया शाहजिया से एक साल सीनियर थी. शाहजिया आर्मी स्कूल में पढ़ती थी और रिया सेंट क्लेयर्स स्कूल में. रिया शाहजिया के जन्मदिन पर भी आती थी.
कर्नल खान बताते हैं कि रिया को डांस और म्यूजिक का काफी शौक था लेटेस्ट फैशन के कपड़े पहनती थी, बच्चों के कार्यक्रमों की एंकरिंग भी करती थी. आर्मी के हर प्रोग्राम में हिस्सा लेती थी. उसी समय उसने एमटीवी टीन दीवा में भाग लिया था, जिसमें उसका चयन भी हुआ था. यहीं से रिया का ग्लैमर की दुनिया के प्रति आकर्षण बढ़ा था.
सेंट क्लेयर्स स्कूल के शिक्षक बताते है कि रिया काफी एक्टिव रहती थी. पढ़ाई में भी अच्छी थी, इसलिए टीचर्स की फेवरेट स्टूडेंट थी.म्यूजिक और डांस में खासी दिलचस्पी थी. स्कूल में होने वाली हर गतिविधि में हिस्सा लेती थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़