Advertisement
trendingPhotos618589
photoDetails1hindi

मालदीव के समंदर में भाई इब्राहम के साथ मस्ती करती दिखीं सारा अली खान, SEE PICS

अब सारा अली खान (Sara Ali Khan) का न्यू ईयर सेलीब्रेशन का अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सारा नए साल में बिकिनी में अपने भाई के इब्राहम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ समंदर में एंजॉय करते दिख रही हैं...

मालदीव में सारा की मस्ती

1/7
मालदीव में सारा की मस्ती

इन दिनों सारा अली खान अपने काम से वक्त निकालकर छुट्टियां इंजॉय कर रही हैं. वह फिलहाल मालदीव में हैं और वह अपनी फैमिली के साथ वहां जमकर मस्ती कर रही हैं. 

 

इनफिनिटी पूल वाली तस्वीरें

2/7
इनफिनिटी पूल वाली तस्वीरें

सारा ने अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ इनफिनिटी पूल वाली कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. 

 

भाई बहन की जबरदस्त कैमिस्ट्री

3/7
भाई बहन की जबरदस्त कैमिस्ट्री

इन तस्वीरों में दोनों भाई बहन की जबरदस्त कैमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. 

 

खुशनुमा लम्हे

4/7
खुशनुमा लम्हे

इन तस्वीरों के अलावा भी सारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ खुशनुमा लम्हे शेयर किए हैं. 

 

ऐसे दी 2019 को विदा

5/7
ऐसे दी 2019 को विदा

जिनमें उन्होंने नए साल के पहले सूर्योदय को सलाम किया तो कभी बीते साल के अंतिम सूर्य को विदा दी. 

 

कूल मूड में हैं सारा

6/7
कूल मूड में हैं सारा

सारा की ये तस्वीरें बता रही हैं कि वह इन दिनों कितने कूल मूड में हैं. 

 

बीते दिनों दिखा था ये अवतार

7/7
बीते दिनों दिखा था ये अवतार

बीते दिनों भी सारा ने अपनी कुछ बिकिनी pics शेयर करके लोगों को चौंका दिया था. सभी तस्वीरें साभार: Instagram@saraalikhan95 

ट्रेन्डिंग फोटोज़