Advertisement
trendingPhotos1188918
photoDetails1hindi

Wedding Bells: रणबीर-आलिया और विक्की कैटरीना के बाद ये स्टार कपल कर रहा है शादी, हल्दी-मेहंदी की रस्में शुरू

Aadhi Pinnisetty Wedding Nikki galrani: अभिनेत्री आदि पिनिसेट्टी और अभिनेत्री निक्की गलरानी ने मार्च 2022 में सगाई की. दोनों हस्तियों ने बुधवार को हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी से पहले की रस्मों को खत्म कर दिया. चेन्नई में, एक छोटा सा शादी समारोह शुरू हुआ, जहां अभिनेताओं की शादी का जश्न 'हल्दी' समारोह के साथ शुरू हुआ.

1/6

आदि पिनिसेट्टी और अभिनेत्री निक्की गलरानी की सगाई में आर्य, नानी, संदीप किशन और अन्य सहित कुछ हस्तियां शामिल हुईं. 'हल्दी' कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

 

2/6

आदि और निक्की ने 27 मार्च को एक सीक्रेट इवेंट में सगाई कर ली. इस जोड़े ने अपने सगाई की रस्म से तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, और उन्हें प्रशंसकों और फॉलोअर्स द्वारा पसंद किया गया.

 

3/6

आदि पिनिसेट्टी और निक्की गलरानी काफी समय से साथ हैं. 'मरागाथा नानायम' और 'यगवरयिनम ना काक्का' जैसी फिल्मों में साथ काम करने के बाद यह जोड़ी एक-दूसरे के प्यार में पड़ गई, जिसके बाद उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया.

 

4/6

हाल ही में अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी. दोनों काफी लंबे से एक दूसरे के साथ थे और उन्होंने अपने इस रिश्ते को अब नाम देने की कोशिश की है.

 

5/6

वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो की शादी के फंक्शन का हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो, आदि पिनिसेट्टी जल्द ही एक्शन ड्रामा, द वॉरियर में राम पोथिनेनी के साथ नजर आएंगे.

 

6/6

कीर्ति शेट्टी राम पोथिनेनी के साथ अहम भूमिका में नजर आएंगी जो की 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसका फैंस को काफी समय से इंतजार कर रहे है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़