Ajay Devgn की साली Tanishaa Mukherji ऐसे मना रहीं बर्थडे, समंदर किनारे हवाओं से कर रहीं बातें
Tanisha Mukherji B'day: अजय देवगन (Ajay Devgn) की साली तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukherji) को तो हर कोई जानता है. फिल्मों से लेकर वे टीवी पर्दे पर भी नजर आई हैं. आज उनका जन्मदिन है. इस मौके पर अजय देवगन ने अपनी साली को विश भी किया है. वैसे तनीषा इन दिनों मुंबई में फैमिली के साथ नहीं हैं, बल्कि वे मालदीव में वेकेशन मना रही हैं. कैसी बीत रही है उनकी वेकेशन आप भी देखें...
ज़ी न्यूज़ डेस्क
| Mar 03, 2021, 15:07 PM IST
1/6
लोगों को पसंद आ रहा तनीषा का लुक

2/6
दिख रहा खूबसूरत नजारा

3/6
क्रूज पर दिए पोज

4/6
लहरों से कर रहीं बातें

5/6
बिग बॉस में भी नजर आई थीं तनीषा

तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukherji) ने कई फिल्मों में काम किया वे ज्यादा कामयाब नहीं हुईं, लेकिन उनके कई रोल को लोग आज भी याद करते हैं. तनीषा 'नील-निक्की' से चर्चा में आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ उदय चोपड़ा नजर आये थे. इसके अलावा तनीषा मुखर्जी बिग बॉस (Bigg Boss) का भी हिस्सा रहीं. उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट शो में भाग लिया था. (फोटो सौ. तनीषा मुखर्जी इंस्टााग्राम)
6/6
अजय ने ऐसे किया साली को विश
