Alia Bhatt Pregnancy: आलिया रणबीर की शादी ने उनके फैंस का दिल धड़का दिया था और अब उन्होंने बहुत बड़ी खुशखबरी दे दी है. आलिया ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया, जिसे जानकर लोगा हैरान ही रह गए.
आलिया भट्ट ने सोमवार को अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी देते हुए प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है.
आलिया ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर ये खुशखबरी दी है. इस फोटो में उनके साथ रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. दोनों अपने बच्चे को प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं.
आपको बता दें कि दो महीने पहले यानी 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर ने सात फेरे लिए थे. इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
आलिया और रणबीर पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत 'ब्रह्मास्त्र' के सेट से हुई थी.
अपने रिलेशनशिप को अच्छा-खासा समय देने के बाद ही दोनों ने एक दूजे को अपना हमसफर बनाया. पती-पत्नी बनते ही दोनों का सफर अब बतौर माता-पिता भी शुरू होने वाला है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़