Advertisement
trendingPhotos873304
photoDetails1hindi

Kriti Senon ने पोस्ट कीं ऐसी Photos, Amitabh Bachchan भी कमेंट करने को हुए मजबूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Senon) गर्मियों के लिए तैयार हैं. उन्हें अब केवल 'एक समुद्र तट और कॉकटेल' की जरूरत है. कृति ने इंस्टाग्राम पर चार तस्वीरें पोस्ट की हैं. इनमें वे दो अलग-अलग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. कृति दोनों ही लुक में सेंसुअल पोज दे रही हैं. कृति सेनन की इन तस्वीरों पर आप भी डालें एक नजर.

अमिताभ बच्चन को पसंद आई तस्वीर

1/6
अमिताभ बच्चन को पसंद आई तस्वीर

इस तस्वीर पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी कमेंट करते हुए WOW लिखा है. इसके अलावा भी कई लोगों ने तस्वीर पर कमेंट किया है. 

ऐसी है कृति की ड्रेस

2/6
ऐसी है कृति की ड्रेस

कृति सेनन (Kriti Senon) एक मल्टी कलर पैटर्न्ड ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. दीवार के आगे खड़ी होकर कृति लोगों पर कहर ढा रही हैं. कृति का ये लुका काफी कूल है और गर्मियों के लिए तो एकदम परफेक्ट भी है. (फोटो सौ. कृति सेनन इंस्टाग्राम)

 

सालसा के लिए तैयार कृति

3/6
सालसा के लिए तैयार कृति

कृति सेनन (Kriti Senon) ने इन दोनों तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'क्या कोई सालसा के लिए तैयार है.' खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर पर 8 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आए हैं.  (फोटो सौ. कृति सेनन इंस्टाग्राम)

 

कृति ने दिया ऐसा कैप्शन

4/6
कृति ने दिया ऐसा कैप्शन

उन्होंने एक प्यारी सी नेकलाइन के साथ पोल्का डॉटेड ड्रेस और थाई हाई स्लिट्स पहनी हुई है. तस्वीरों में वह अपने बालों के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं. कृति सेनन (Kriti Senon) ने तस्वीर के कैप्शन में कहा, 'गर्मी यहां है! अब बस एक समुद्र तट और कॉकटेल की जरूरत है.' (फोटो सौ. कृति सेनन इंस्टाग्राम)

 

लोगों को पसंद आ रही तस्वीरें

5/6
लोगों को पसंद आ रही तस्वीरें

कृति सेनन (Kriti Senon) की इस तस्वीर को 14 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. (फोटो सौ. कृति सेनन इंस्टाग्राम)

 

कृति का फैब लुक

6/6
कृति का फैब लुक

कृति सेनन (Kriti Senon) की ये फोटो कुछ दिनों पहले सामने आई थी. इसमें उन्होंने निऑन ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी. इसमें भी वे काफी स्टनिंग लग रही थीं. (फोटो सौ. कृति सेनन इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़