Advertisement
trendingPhotos811616
photoDetails1hindi

Sushant के 'दुश्मन' को B'day में बुलाकर बुरा फंसीं Ankita, दिया मुंहतोड़ जवाब

टीवी और बॉलीवुड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की बर्थडे पार्टी में एक ऐसा शख्स आया था, जिसे सुशांत सिंह के फैन्स जरा भी नहीं पसंद करते. इस वजह अंकिता को ट्रोल भी कर दिया गया था. अब अंकिता ने भी ट्रोलर्स को जवाब दिया है.

लोगों ने किया ट्रोल

1/6
लोगों ने किया ट्रोल

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को ट्रोल करते हुए लोगों ने कहा कि वो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के गुनहगार के साथ दोस्ती क्यों बनाए हुए हैं. 

अंकिता ने दिया ऐसा जवाब

2/6
अंकिता ने दिया ऐसा जवाब

अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. अपने जन्मदिन की तस्वीरों को शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने कैप्शन में लिखा, 'जवाब देने के लिए मैं शांत हूं.'

अंकिता ने कही ये बात

3/6
अंकिता ने कही ये बात

साथ ही एक नया वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, 'सारी शुभकामनाएं मिल गई हैं...आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया. आप जो भी अनुमान लगाते है उसे जाने देने में ही भलाई है.' 

वक्त के साथ आगे बढ़ने की अंकिता ने कही बात

4/6
वक्त के साथ आगे बढ़ने की अंकिता ने कही बात

आगे उन्होंने (Ankita Lokhande) कहा, 'आपकी जिंदगी वैसे ही होनी चाहिए जैसे आप सोचते हैं. रिलेक्स करिए.. आपने बहुत कुछ कर लिया. गहरी सांस लीजिए और चीजों को वक्त के साथ आगे बढ़ने दीजिए. हर एक पल को दिल से जीने की कोशिश करिए.'

अंकिता ने शेयर की शानदार फोटोज

5/6
अंकिता ने शेयर की शानदार फोटोज

इसके साथ ही अंकिता (Ankita Lokhande) ने अपने जन्मदिन की पार्टी से कई शानदार फोटोज भी शेयर की हैं. इन फोटोज में वे गोल्डेन शिमरी ड्रेस में  नजर आईं. 

कौन हैं संदीप सिंह ?

6/6
कौन हैं संदीप सिंह ?

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के तुरंत बाद संदीप सिंह (Sandip Singh) को लोगों ने संदेह की निगाह से देखा था. दरअसल, संदीप सिंह लंबे समय तक सुशांत के टच में नहीं थे, ऐसे में निधन के ठीक बाद हर काम की जिम्मेदारी जिस तरह से उन्होंने संभाली थी वो लोगों के गले नहीं उतर पाई थी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़