Advertisement
trendingPhotos1171254
photoDetails1hindi

Anushka Sharma Saree: क्रिकेटर की पत्नी को अनुष्का शर्मा ने शादी में दी अपनी पहनी हुई पुरानी साड़ी, फिर ऐसे किया रिएक्ट

Anushka Sharma Shares Saree With Faf Du Plesis Wife: दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस और उनकी पत्नी इमारी मैक्सवेल की शादी में शिरकत करने के लिए इंडिया आए थे. ऐसे में विराट कोहली की पत्नी क्रिकेटर की वाइफ के साथ अपनी साड़ी शेयर की. अनुष्का शर्मा ने इस शादी को अटेंड करने के लिए इमारी को अपनी हरी चंदेरी साड़ी दी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

फाफ डु प्लेसिस की पत्नी

1/7
फाफ डु प्लेसिस की पत्नी

क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल और उनकी भारतीय मूल की फार्मासिस्ट पत्नी विनी रमन की शादी अटेंड करने के लिए तमाम क्रिकेटर्स अपनी पत्नी और परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस की पत्नी की तस्वीरें सबसे ज्यादा वायरल हो रही हैं

 

इमरी-अनुष्का की वायरल तस्वीरें

2/7
इमरी-अनुष्का की वायरल तस्वीरें

फाफ डु प्लेसिस की पत्नी इमरी डु प्लेसिस इस शादी में हरे रंग की चंदेरी सड़ी में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दीं. इमरी की तस्वीरों को देखते ही हर किसी को अनुष्का शर्मा का पुराना लुक याद आ गया है. 

अनुष्का की पुरानी साड़ी

3/7
अनुष्का की पुरानी साड़ी

बता दें कि भारत में शादी अटेंड करने के लिए आई इमरी ने नई नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा के कलेक्शन से उनकी पुरानी साड़ी ही पहनी थी. अनुष्का ने इस शादी के लिए अपनी साड़ी उनके साथ शेयर की थी. 

 

अनुष्का और इमरी का बर्थडे

4/7
अनुष्का और इमरी का बर्थडे

दिलचस्प बात ये हैं कि साड़ी ही नहीं बल्कि अनुष्का का इमरी अपना बर्थडे भी शेयर करती हैं. दोनों का बर्थडे 1 मई को होता है. ऐसे में खास इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए इमरी ने अनुष्का को बर्थडे विश किया और साड़ी देने के लिए अनुष्का को शुक्रिया भी कहा. इमरी ने इसके लिए एक कोलाज शेयर किया है जिसमें ये दोनों एक ही साड़ी ब्लाउज में दिखाई दे रही हैं. 

 

ब्लाउज भी एक जैसा

5/7
ब्लाउज भी एक जैसा

अनुष्का शर्मा के ये केयरिंग अंदाज हर किसी को काफी पसंद आ रहा है. इमरी और अनुष्का के एक जैसी साड़ी में तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गौर से देखें तो साफ है कि इस दौरान इमरी ने ब्लाउज भी अनुष्का का ही पहना था. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

6/7
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

इमरी ने इस शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं. इस शादी में इमरी और फाफ अपने बच्चों के साथ शिकरत करने के लिए पहुंचे थे. 

फाफ डु प्लेसिस और इमरी की तस्वीर

7/7
फाफ डु प्लेसिस और इमरी की तस्वीर

मैक्सवेल की शादी में फाफ डु प्लेसिस भी भारतीय रंग में रंगे दिखाई दिए. इस कपल के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़