Indian Railway: महीनों पहले रिजर्वेशन करवाया, लेकिन टिकट अब भी वेटिंग में ही है. ये परेशानी अक्सर हम लोग झंलते हैं. ट्रेनों में कंफर्म सीट पाना जंग जीतने जैसा है. खासकर फेस्टिव सीजन में टिकटों की मारामारी तो खबर बन जाती है.
रेलवे के नियम के मुताबिक यात्री वेटिंग टिकट के साथ रिजर्वेशन कोच में सफर नहीं कर सकते हैं. ऐसे में हम आपको रेलवे के एक ऐसे स्मार्ट नियम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके 100 फीसदी कंफर्म टिकट ही मिलेगा. बहुत कम लोगों को रेलवे के इस नियम के बारे में पता है
करंट टिकट बुकिंग की मजज से आप ट्रेन का चार्ज बन जाने के बाद भी कंफर्म सीट हासिल कर सकते हैं . रेलवे के करंट टिकट सुविधा के तहत ट्रेनों में जो सीटें खाली बची रह जाती हैं उन्हें उन यात्रियों को दिया जाता है. इस टिकट को ट्रेन के चलने से कुछ देर पहले ही जारी किया जाता है.
इससे रेलवे और यात्रियों दोनों को फायदा है. जहां ट्रेन की सभी सीटें बिक जाती है तो वहीं लोगों को आखिरी मौके पर कंफर्म टिकट मिल जाता है. करंट टिकट की बुकिंग भी बेहद आसान है. इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर जाना होगा.
ट्रेन के रवाना होने से कुछ घंटों पहले ही आप करंट टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं. सबसे खास बात ये कि ट्रेन में आपको कंफर्म सीट तभी मिलेगी जब ट्रेन में खाली सीट होगी.
यानी करंट टिकट का विंडो तभी खुलता है, जब ट्रेन में कोई सीट खाली होती है, लोग आखिरी मौके पर सफर नहीं कर पाने के चलते टिकट कैंसिल करवा देते हैं, जिससे सीट खाली हो जाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़