Advertisement
trendingPhotos2542986
photoDetails1hindi

भारत में MBBS के बाद इन मेडिकल कोर्स की है सबसे ज्यादा डिमांड, लाखों में मिलती है सैलरी

Most Demanding Courses After MBBS: भारत में MBBS पूरा करने के बाद, मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए कई करियर ऑप्शन उपलब्ध हैं. इनमें से कुछ स्पेशल मेडिकल कोर्स हैं, जो आजकल सबसे ज्यादा डिमांड में हैं. ये कोर्स डॉक्टर्स को स्पेशलाइजेशन प्रदान करते हैं और उनकी सैलरी और करियर ग्रोथ में अहम भूमिका निभाते हैं.

1. MD (Doctor of Medicine)

1/5
1. MD (Doctor of Medicine)

यह MBBS के बाद सबसे ज्यादा चुना जाने वाला कोर्स है. इसमें छात्रों को विभिन्न स्पेशलाइजेशन जैसे जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, कार्डियोलॉजी, डर्मेटोलॉजी आदि में विशेषज्ञता मिलती है. MD करने के बाद डॉक्टरों की सैलरी 8 से 15 लाख रुपये प्रति वर्ष से शुरू होकर अनुभव के साथ बढ़ सकती है.  

2. MS (Master of Surgery)

2/5
2. MS (Master of Surgery)

सर्जरी में रुचि रखने वाले डॉक्टर्स के लिए MS एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें ऑर्थोपेडिक्स, जनरल सर्जरी, न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी जैसी फील्ड शामिल हैं. MS करने वाले डॉक्टर्स 10 से 20 लाख या उससे अधिक की सालाना सैलरी प्राप्त कर सकते हैं.  

3. DM (Doctorate of Medicine) और MCh (Master of Chirurgiae)

3/5
3. DM (Doctorate of Medicine) और MCh (Master of Chirurgiae)

MD या MS के बाद DM और MCh जैसे सुपर-स्पेशलाइजेशन कोर्स भी किए जा सकते हैं. ये कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑन्कोलॉजी और गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी जैसी फील्ड में स्पेशलाइजेशन प्रदान करते हैं. इन कोर्स को पूरा करने के बाद डॉक्टर्स की सैलरी 20 से 50 लाख रुपये या उससे अधिक हो सकती है.  

4. Diploma Courses

4/5
4. Diploma Courses

MD/MS के अलावा, कई लोग डिप्लोमा कोर्स जैसे डिप्लोमा इन गाइनोकॉलजी, रेडियोलॉजी और एनेस्थीसिया का चुनाव करते हैं. ये कोर्स कम समय में पूरा होने वाले होते हैं और करियर की जल्दी शुरुआत में मदद करते हैं. इनको करने के बाद सैलरी 12 लाख प्रति वर्ष के लगभग हो सकती है.  

क्यों हैं ये कोर्स डिमांड में?

5/5
क्यों हैं ये कोर्स डिमांड में?

इन कोर्सेस की डिमांड बढ़ने का मुख्य कारण बढ़ती बीमारियां हैं, जिसके बेहतर इलाज के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर्स की जरूरत और हाई-क्वालिटी हेल्थकेयर सेवाओं का विस्तार है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़