Advertisement
trendingPhotos959954
photoDetails1hindi

'Anupama' की डांस परफॉर्मेंस रही शानदार, Photos देख नहीं हटेंगी नजरें

टीवी के फेमस शो 'अनुपमा' (Anupama) में शो में एक बड़ा जबर्दस्त मोड आया. घरेलू महिला बनकर लोगों का दिल जीतने वाली अनुपमा (Rupali Ganguly) ने अब स्टेच पर धांसू परफॉर्मेंस दी है. अगर आपने शो टेलीकास्ट होने पर परफॉर्मेंस मिस कर दी को ये रहीं अनुपमा के डांस की झलकियां. देखिए अनुपमा की ये अदाएं...

 

अनुपमा की धांसू परफॉर्मेंस

1/7
अनुपमा की धांसू परफॉर्मेंस

बीते एपिसोड में अनुपमा अपनी डांस अकेडमी के बच्चों के संग धांसू अंदाज में डांस परफॉर्मेंस दी.

सभी होंगे दंग

2/7
सभी होंगे दंग

इस परफॉर्मेंस की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो यह बता रही हैं कि अनुपमा का डांस शानदार रहा.

काव्या और पाखी का रिएक्शन

3/7
काव्या और पाखी का रिएक्शन

अनुमपा पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपने डांस मूव्स दिखाई, ये देखकर काव्या और पाखी की आंखें फटी रह गईं. 

हौसले और उमंग से भरा डांस

4/7
हौसले और उमंग से भरा डांस

वहीं दूसरी ओर अनुपमा स्टेज के सामने खड़े शाह परिवार को देख हौसले और उमंग से भरी  हुई नजर आई. . 

पहला बार सूट में अनुपमा

5/7
पहला बार सूट में अनुपमा

इस डांस शो के लिए अनुपमा पहली बार साड़ी के अलावा किसी और ड्रेस में नजर आईं.

काफी बेहतरीन है नया अवतार

6/7
काफी बेहतरीन है नया अवतार

स्काई ब्लू कलर का अनारकली सूट अनुपमा के डांस को परफेक्ट बना रहा था.

इस गाने पर दिखाए डांस मूव्स

7/7
इस गाने पर दिखाए डांस मूव्स

बता दें, अनुपमा ने इस शो में फिल्म 'वेकअप सिड' के फेमस सॉन्ग 'गूंजा सा है कोई इकतारा...' पर डांस किया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़