नई दिल्ली: दुनिया बहुत बड़ी और खूबसूरत है. लोग इसे अपने-अपने नजरिये से देखते हैं. देश हो या विदेश हर जगह कुछ ऐसी लोकेशन होती है जिन्हे रहस्यमयी या भूतिया जगह के नाम से जाना जाता है. एबनॉर्मल या सुपरनेचुरल चीजों में दिलचस्पी रखने वाले लोग ऐसे डेस्टिनेशंस का पता लगाकर खुद को वहां जाने से रोक नहीं पाते. हाल ही में एक ऐसा फार्महाउस मिला है जो 20 साल से बंद था. सूनसान इलाके में बने इस घर में ऐसे राज छिपे है जो किसी को भी हैरत में डाल देंगे.
डेली स्टार में प्रकाशित खबर के मुताबिक एक शख्स को एक ऐसा फार्महाउस दिखा, जो दूर से तो बहुत सुंदर नजर आ रहा था, मगर उसके अंदर का नजारा बेहद खतरनाक था.
प्रशासन का ध्यान भी इसकी तरफ नहीं गया. ये फार्महाउस 1950 के दशक में बना लेकिन यहां 20 साल से कोई नहीं आया इसके बावजूद हर कमरे में बेड इतने बढ़िया ढंग से लगे हुए हैं, मानो जैसे किसी न किसी का आना जाना यहां लगा रहता हो. ब्रिटेन के इस आलीशान घर में रहने वाले लोगों के कपड़े भी अच्छी हालत में मिले हैं.
हालांकि इसकी मरम्मत नहीं होने की वजह से कई जगहों पर छत और फर्श टूट चुका है. मगर फर्महाउस देखने में अभी भी काफी सुंदर लग रहा है
यहां पहुंचे शख्स ने मीडिया को बताया कि जब उसने फार्महाउस में बने आउटहाउस का दरवाजा खोला तो वहां सूअर की खालें लटकी हुई थीं और मकड़ी के जालों भी थे, जो उस जगह को और डरावना बना रहे थे.
बताया जा रहा है कि इस फार्महाउस के मालिक को जानवरों के साथ दुर्व्यवहार और उनकी हत्या के लिए सजा दी गई थी. पांच साल पहले में जब कुछ ऑफिसर यहां आए, तो उन्हें कई जानवर बीमारी की हालत में मिले. वहां कुछ जानवरों के कंकाल भी थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़