Advertisement
trendingPhotos615651
photoDetails1hindi

PHOTOS: इससे पहले कभी इतनी हॉट नहीं लगीं भूमि पेडनेकर

भूमि पेडनेकर ने अपनी एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड में खास जगह बनाई है. जल्द ही वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'दुर्गावती' में नजर आएंगी.

इस साल 'बाला' भी हुई हिट

1/5
इस साल 'बाला' भी हुई हिट

आयुष्मान खुराना के साथ भूमि की बाला भी सुपरहिट रही. इस फिल्म में आयुष्मान ने एक गंजे व्यक्ति का किरदार निभाया है. 

'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में अक्षय के साथ बनी थी जोड़ी

2/5
'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में अक्षय के साथ बनी थी जोड़ी

'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' में भूमि ने अक्षय कुमार के साथ जोड़ी बनाई थी. इस फिल्म को भी खूब वाहवाही मिली थी.

'लस्ट स्टोरीज' में निभा चुकी है बोल्ड रोल

3/5
'लस्ट स्टोरीज' में निभा चुकी है बोल्ड रोल

'लस्ट स्टोरीज' में भूमि ने बोल्ड रोल निभाया था, जिसको लेकर काफी चर्चा हुई थी.

'दम लगाके हईशा' में निभाया था मोटी लड़की का किरदार

4/5
'दम लगाके हईशा' में निभाया था मोटी लड़की का किरदार

फिल्म दम 'लगाके हईशा' में भूमि ने एक मोटी लड़की का किरदार निभाया था. ये फिल्म सुपरिहट रही थी.

'दुर्गावती' में आएंगी नजर

5/5
 'दुर्गावती' में आएंगी नजर

भूमि ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मेरी अगली फिल्म ‘दुर्गावती’ है. ये एक डरावनी-थ्रिलर है, जिसकी शूटिंग जनवरी से शुरू होगी. अक्षय कुमार सर, आपका शुक्रिया मुझ में भरोसा दिखाने के लिए.

(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़