आशा भोसले ने 10 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. 16 साल की उम्र में कर ली थी शादी,
आशा ताई ने बड़ी बहन लता मंगेशकर की जिम्मेदारियों को कम करने के लिए 10 साल की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था.
पिता के देहांत के बाद से ही आशा ताई ने गाना शुरू कर दिया था और 16 साल की उम्र में भागकर शादी कर ली थी.
आशा भोसले को लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपतराव भोसले से प्यार हो गया था. उस समय आशा ताई 16 साल की और गणपतराव 31 साल के थे. घर वाले दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे. जिसके बाद आशा ताई और गणपतराव ने भागकर शादी कर ली थी. मगर दोनों की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई.
एक इंटरव्यू में आशा भोसले ने बताया था कि गणपतराव के परिवार ने उनकी शादी को स्वीकरा नहीं किया था. उनके साथ मारपीट की कोशिश भी गई जिसके बाद वह गणपतराव का घर छोड़कर आ गई और वापिस कभी लौटकर नहीं गईं. जब आशा ताई अपने घर वापिस आईं उस समय प्रेग्नेंट थीं
इसके बाद आशा भोसले को एक बार फिर प्यार हुआ. 'तीसरी मंजिल' के दौरान आशा ताई की मुलाकात आरडी बर्मन से हुई थी. दोनों ने साथ में कई गाने गाए. पंचम दा और आशा ताई ने 1980 में शादी कर ली थी. मगर यह शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई. शादी के 14 साल बाद पंचम दा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़