Advertisement
photoDetails1hindi

Urmila Matondkar से लेकर Kunal Khemu रहे हैं चाइल्ड आर्टिस्ट, अब इतना बदल गए कि पहचानना मुश्किल

बॉलीवुड फिल्मों में भी चाइल्ड आर्टिस्ट का अहम योगदान रहा है. हर फिल्म में कोई न कोई चाइल्ड आर्टिस्ट आपका दिल जरूर जीत लेता है. ऐसे ही कई चाइल्ड आर्टिस्ट की लंबी लिस्ट लेकर हम खास आपके लिए आए हैं. ये चाइल्ड आर्टिस्ट अब काफी बड़े हो गए हैं. इन्हें देख आप शायद ही पहचान पाएंगे कि किस फिल्म का हिस्सा थे.

अविका गोर

1/7
अविका गोर

अविका गोर (Avika Gor) 'बालिका वधु' की आनंदी के नाम से घर-घर में मशहूर हुईं. इसके बाद उन्हें 'ससुराल सिमर का' में अपनी उम्र से बड़ी लड़की का किरदार निभाते देखा गया. बचपन में अविका बबली थी, लेकिन अब वो पूरी तरह बदल गई हैं और काफी ग्लैमरस लगती हैं.  

हंसिका मोटवानी

2/7
हंसिका मोटवानी

हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दूरदर्शन के प्रसिद्ध टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' से की. इसके बाद वह कई अन्य टीवी शोज और फिल्मों में नजर आयीं. बड़े होने के बाद हंसिका ने कई फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के भी रोल अदा किए. वे अपनी पहली फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट तमिल फिल्म में नजर आई थीं. 

झनक शुक्ला

3/7
झनक शुक्ला

झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) को आपने टीवी सीरियल 'करिश्मा का करिश्मा' और शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो न हो' में देखा होगा. अब वो फिल्मों से दूर हैं और पढ़ाई कर रही हैं. अब वे काफी बदल गई हैं. आप उनकी तस्वीरें देख पहचान नहीं पाएंगे कि ये वहीं चाइल्ड आर्टिस्ट हैं, जिन्हें आपने कभी टीवी पर देखा था.

कुणाल खेमू

4/7
कुणाल खेमू

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) भी चाइल्ड आर्टिस्ट रहे हैं. 'जख्म', 'राजा हिंदुस्तानी', 'हम हैं राही प्यार के', 'भाई' जैसी फिल्मों में कुणाल खेमू बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए. इसके अलावा अब वे कई शानदार फिल्मों में भी बतौर लीड एक्टर काम कर चुके हैं और पटौदी खानदान के दमाद हैं.

सना सईद

5/7
सना सईद

देखते ही देखते इतनी बड़ी हो गईं शाहरुख की 'बेटी' सना सईद (Sana Saeed)! चौंक गए न, दरअसल ये स्क्रीन पर नजर आईं उनकी बेटी हैं, जो 'कुछ कुछ होता है' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं. अब सना काफी बड़ी हो गई हैं और वे 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' में भी नजर आ चुकी हैं.

उर्मिला मातोंडकर

6/7
उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) जब महज तीन साल की थी तभी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. ‘मासूम’ में उनके किरदार को लोगों ने पसंद किया था. बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आने वाली उर्मिला बड़ी होकर हर दिल पर राज करने वाली एक्ट्रेस बन गईं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में मुख्य भूमिका में काम किया.

ओमकार कपूर

7/7
ओमकार कपूर

'मासूम' का 'किशन' हो गया अब काफी बड़ा. कई फिल्मों में नजर आए चाइल्ड एक्टर ओमकार कपूर (Omkar Kapoor) अब काफी बड़े हो गए हैं. ये 'प्यार का पंचनामा 2' में नजर आ चुके हैं. अगर आपको अब भी याद न आया हो तो एक बार 'छोटा बच्चा जान के हमको...' गाना जरूर सुन लीजिएगा.   

ट्रेन्डिंग फोटोज़