बॉलीवुड से जुड़ी कई ऐसी नामी हस्तियां हैं जिन्होंने अपना लिंग परिवर्तन कराया है यानी सेक्स चेंज कराया है. ऐसे ही पांच लोगों की कहानी हम आपको बताएंगे जो पहले मेल हुआ करते थे, यानी पुरुष मगर अब उनका लिंग बदल गया है. इन लोगों ने सर्जरी की मदद से खुद को खूबसूरत महिलाओं के रूप में ढाल लिया है. पुरुष के रूप में बेहद ही हैंडसम दिखने वाले इन लोगों ने अब लिंग परिवर्तन कराकर खुद को खूबसूरत महिलाओं के रूप में ढाल लिया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ये कितना बदल गए हैं. एक नजर में कोई भी नहीं पहचान पाएगा कि ये पहले पुरुष थे.
पंकज शर्मा के नाम से इंडस्ट्री में आए एक्टर ने कुछ वक्त के बाद ही सेक्स चेंज करा लिया. इसके बाद ये एक नए रूप में सामने आए. टीवी इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड में भी बॉबी डार्लिंग (Bobby Darling) नाम से ये काफी चर्चित चेहरे बने. ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी के बाद इन्होंने खुद का नाम बदल कर पाखी (Pakhi Sharma) रख लिया था. इसके बाद इन्होंने शादी भी की, जो कि सफल नहीं रही. पति से ऊपर मारपीट और घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था.
Splitsvilla में नजर आए गौरव अरोड़ा (Gaurav Arora) ने शो में भी अपने बाइसेक्शुअल होने की बात कही थी. गौरव एक मॉडल थे और कुछ सालों बाद उन्हें अहसास हुआ कि अंदर से वे एक महिला हैं और उन्होंने सेक्स चेंज करा लिया. इसके बाद वो मिलिंद सोमन और मलाइका अरोड़ा के शो इंडिया टॉप मॉडल का भी हिस्सा बने, लेकिन उन दिनों थोड़ा असहज होने की वजह से वो बाहर हो गए. अब गौरव का नाम गैरी अरोड़ा है और वो सोशल मीडिया पर अपनी काफी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. गौरी बनने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही लोगों को दी थी.
निक्की चावला (Nikkiey Chawla) भी एक पुरुष के शरीर के साथ जन्मी थीं पर बाद में उन्हें भी अहसास हुआ कि अंदर से वो एक लड़की हैं. कई चीजों से परेशान होकर उन्होंने लिंग परिवर्तन का फैसला लिया था. निक्की का कहना है कि ये सब करना कभी आसान नहीं था. परिवार ने उनके इस फैसले में उनका साथ नहीं दिया और उनका रिश्ता भी परिवार से टूट गया था. निक्की भारत की पहली ट्रांससेक्शुअल मॉडल-एक्ट्रेस हैं.
पड़ोसी देश नेपाल में जन्में नवीन वाहिबा ने भी अपना लिंग परिवर्तन कराया है. लिंग परिवर्त कराकर नवीन अंजलि लामा (Anjali Lama) बन गए. उनके सामने कई चुनौतियां थीं, लेकिन सबको मात देकर उन्होंने आकर्षक रूप हासिल किया है. भारत के लेक्मे फैशन वीक उनकी जिंदगी बदल दी. मुंबई के मशहूर फैशन वीक में मंच पर कैटवॉक करने वाली अंजलि पहली ट्रांसजेंडर मॉडल बनी हैं. अब वो भारत में मॉडलिंग कर रही हैं.
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज जैसे दीपिका पादुकोण और करीना कपूर को अपने बनाए लिबास पहनाने वाले डिजाइनर स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) ने भी कुछ महीनों पहले ही अपने सेक्स चेंज कराया है. उन्होंने ने भी खुद को नया रूप दिया है. उन्होंने अपना आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर सायशा शिंदे (Saisha Shinde) कर लिया है. सोशल मीडिया पर सायशा शिंदे काफी एक्टिव रहती हैं. उनका बदला हुआ रूप न सिर्फ उन्हें बल्कि और भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़