बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अपने हुस्न और एक्टिंग का लोहा मनवाने वालीं एक्ट्रेस विद्या मालवडे (Vidya M Malavade) आज भी अपनी बोल्डनेस से नई नवेली एक्ट्रेसेज को मात देती हैं. विद्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अब योग गुरु बन चुकी हैं. देखिए उनकी कुछ योग के कठिन आसन करते हुए तस्वीरें...
इन तस्वीरों में विद्या योगासन में पसीना बहाते नजर आर ही हैं. उनका परफेक्ट फिगर बता रहा है कि वह काफी परफेक्ट हैं.
विद्या मालवडे एक योगिनी बन चुकी हैं और सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में योग की वर्कशॉप्स लेती हैं. इसके साथ ही विद्या कुछ शार्ट फिल्मों में भी नजर आईं.
आपको बता दें कि विद्या मालवडे (Vidya M Malavade) ने 2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया' से फेम पाया.
फिल्मों के अलावा विद्या ने भारतीय टेलीविजन पर भी काफी काम किया है. वह 'फैमिली नंबर 1', 'फियर फैक्टर' और 'डर सबको लगता है' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.
विद्या की शादी साल 2002 में अरविन्द सिंह बग्गा से हुई थी लेकिन उनकी मृत्यु के बाद विद्या ने संजय डायमा से विवाह किया, जो आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'लगान' के स्क्रीनप्ले राइटर और असोसिएट डायरेक्टर थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़