Advertisement
trendingPhotos1035544
photoDetails1hindi

चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस बनी योग गुरु, PHOTOS देख फटी रह जाएंगी आंखें

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में अपने हुस्न और एक्टिंग का लोहा मनवाने वालीं एक्ट्रेस विद्या मालवडे (Vidya M Malavade) आज भी अपनी बोल्डनेस से नई नवेली एक्ट्रेसेज को मात देती हैं. विद्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अब योग गुरु बन चुकी हैं. देखिए उनकी कुछ योग के कठिन आसन करते हुए तस्वीरें...

परफेक्ट फिगर

1/5
परफेक्ट फिगर

इन तस्वीरों में विद्या योगासन में पसीना बहाते नजर आर ही हैं. उनका परफेक्ट फिगर बता रहा है कि वह काफी परफेक्ट हैं. 

योगिनी बन चुकी हैं विद्या मालवडे

2/5
योगिनी बन चुकी हैं विद्या मालवडे

विद्या मालवडे एक योगिनी बन चुकी हैं और सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में योग की वर्कशॉप्स लेती हैं. इसके साथ ही विद्या कुछ शार्ट फिल्मों में भी नजर आईं.

चक दे इंडिया से मिला फेम

3/5
चक दे इंडिया से मिला फेम

आपको बता दें कि विद्या मालवडे (Vidya M Malavade) ने 2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया' से फेम पाया.

टीवी शोज में किया काम

4/5
टीवी शोज में किया काम

फिल्मों के अलावा विद्या ने भारतीय टेलीविजन पर भी काफी काम किया है. वह 'फैमिली नंबर 1', 'फियर फैक्टर' और 'डर सबको लगता है' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.

दूसरी बार की शादी

5/5
दूसरी बार की शादी

विद्या की शादी साल 2002 में अरविन्द सिंह बग्गा से हुई थी लेकिन उनकी मृत्यु के बाद विद्या ने संजय डायमा से विवाह किया, जो आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'लगान' के स्क्रीनप्ले राइटर और असोसिएट डायरेक्टर थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़