Advertisement
trendingPhotos667435
photoDetails1hindi

सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर की बचपन की PHOTOS देख हो जाएंगे आप भी इनकी क्यूटनेस के दीवाने

बेस्टीज सुहाना खान (Suhana Khan), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की बचपन की ये तस्वीरें शायद ही देखी हो आपने

बेस्टीज है सुहाना, अनन्या और शनाया कपूर

1/5
बेस्टीज है सुहाना, अनन्या और शनाया कपूर

शाहरुख खान और संजय कपूर या चंकी पांडे भले ही बेस्ट-फ्रेंड न हों लेकिन इनकी बेटियां एक-दूसरे के बेहद करीब हैं और ये करीबी बचपन से हैं. तीनों अक्सर ही पार्टी या छुट्टियां साथ मनाती हैं. आप इन्हें साथ देख कर सोच सकते हैं कि इनकी दोस्ती किसी पार्टी में हुई होगी, लेकिन ये सही नहीं है. तीनों बचपन की बेस्टीज हैं और साथ में खेलते हुए बड़ी हुई हैं.

शनाया की मॉम शेयर करती हैं तीनों बेस्टीज की पिक्स

2/5
शनाया की मॉम शेयर करती हैं तीनों बेस्टीज की पिक्स

शनाया कपूर की मॉम महीप कपूर अधिकतर ही अपने इंस्टाग्राम से अपनी बेटी शनाया, सुहाना और अनन्या पांडे की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. शनाया कपूर की एक पिक्स देख कर आप उनकी क्यूटनेस के ही दीवाने हो जाएंगे, जिसमें वो अपनी मम्मी की लिपस्टिक को चेहरे पर लगाए हुए हैं.

 

 

सेम येलो ड्रेस में क्यूटनेस का पावर हाउस लग रहीं सुहाना-शनाया

3/5
सेम येलो ड्रेस में क्यूटनेस का पावर हाउस लग रहीं सुहाना-शनाया

सुहाना खान और शनाया कपूर ने येलो कलर की लगभग एक जैसी ड्रेस पहनी हुई है.शनाया की मुस्कराहट और सुहाना का भोलापन देखते ही बनता है. दोनों को देखकर ऐसा ही लगता है जैसे दोनों क्यूटनेस का पावरहाउस हों.

सुहाना खान और शनाया की ये मुस्कान दिल जीत लेगी

4/5
सुहाना खान और शनाया की ये मुस्कान दिल जीत लेगी

इस तस्वीर में सुहाना की मंद मुस्कान और शनाया की हंसी निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेगी. ये तस्वीर शनाया की मॉम ने सुहाना खान के 17 वें बथडे के दिन शेयर की थी. दोनों एक साथ चेयर पर बैठ कर दिलकश पोज दे रही हैं.

 

जिगरी दोस्ती बचपन से चली आ रही

5/5
जिगरी दोस्ती बचपन से चली आ रही

सुहाना, शनाया और अनन्या पांडे की ये तस्वीर किसी बथर्डे सेलिब्रेशन की हैं जिसमें तीनों एक दूसरे के साथ ऐसे खड़े हो जैसे जिगरी दोस्त. हालांकि आपको बता दें कि इन तीनों की दोस्ती का श्रेय इनकी मां को जाता है, क्योंकि इनकी मांए भी जिगरी दोस्त ही हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़