बॉलीवुड के दिग्गीज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने 7 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया. दिलीप कुमार की कोई भी संतान नहीं थी. मगर उनकी एक नातिन बी-टाउन की हसीना है. उनकी नातिन फिल्मों में अपने हुस्न का खूब जलवा बिखेर रही है. अब आप सोच रहे होंगे कि जब इनके बच्चे ही नहीं थे तो फिर नातिन कैसे आ गई? ऐसे में हम आपकी सारी कंफ्यूजन दूर कर देंगे और आपको बताएंगे कि इस हसीना का क्या है दिलीप कुमार से रिश्ता.
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के एक साले थे यानी सायरा के भाई, उनकी बेटी का नाम शाहीन बानो है. शाहीन की शादी एक्टर सुमीत सहगल से हुई थी. शाहीन और सुमीत की एक बेटी है, जिनका नाम सायशा सहगल है. तो इस रिश्ते से सायशा (Sayyeshaa) दिलीप कुमार की नातिन हुईं.
सायशा (Sayyeshaa) सहगल साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की नातिन सायशा बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सायशा ने साल 2016 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अजद देवगन की फिल्म शिवाय मसे अपनी बॉलीवुड की पारी की शुरुआत की.
सायशा (Sayyeshaa) अभी सिर्फ 23 साल की हैं. उन्होंने साल 2015 से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. उनकी पहली फिल्म 'अखिल' रही, जो कि एक तेलुगू फिल्म है. इस फिल्म में उनके काम की तारीफ हुई.
इनती कम उम्र में ही सायशा (Sayyeshaa) 9 फिल्मों में अब तक काम कर चुकी हैं. इसमें 8 फिल्में साउथ की हैं. वहीं एक बॉलीवुड फिल्म 'शिवाय' है.
सायशा (Sayyeshaa) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं. लोग उनकी खूबसूरती और सादगी के खूब दीवाने हैं.
इस्टाग्राम पर एक्ट्रेश सायशा (Sayyeshaa) की खूब फैन फॉलोइंग है. उन्हें 2.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है.
सायशा (Sayyeshaa) एक अच्छी डांसर हैं. ये रहा उनके डांस का शानदार वीडियो...
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन के बाद एक्ट्रेस सायशा (Sayyeshaa) ने अपने नामा को इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने लिखा था वो खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें नाना के साथ बचनप में लंबा वक्त बिताने का मौका मिला.
ट्रेन्डिंग फोटोज़