बीतों दिनों कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच किसान आंदोलन को लेकर तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. जिसके बाद आज दिलजीत किसानों के बीच पहुंचे हैं.
दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा कि देशभर के किसान पिछले 8 दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं. सर्दी की रातों में अन्नदाता सड़कों पर सो रहे हैं. पूरा देश किसानों के साथ है. ऐसे में केंद्र सरकार को जल्द से जल्द किसानों की मांग को पूरी कर देना चाहिए.
बताते चलें कि बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के बीच किसान आंदोलन को लेकर तीखी नोकझोंक नजर आई थी. जिसने बीते गुरुवार को मर्यादा की सारी हदें पार कर दी थी.
गुरुवार को दिलजीत दोसांझ ट्विटर पर अभिनेत्री कंगना रनौत से भिड़ गए. दोनों ने दर्जनों ट्वीट में लगातार एक दूसरे को जवाब दिया. इस दौरान हिन्दी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषा का इस्तेमाल हुआ हैं. दोनों के बीच जारी जंग के ट्विटर पर लोग पंजाबी भाषा को लेकर काफी उत्सुक भी नजर आए.
हालांकि अब भले ही दोनों ने एक दूसरे के ट्वीट पर जवाब देना बंद कर दिया हो, लेकिन अब इनके फैन्स आपस में भिड़ गए हैं. कंगना रनौत के एक फैन ने तो दिलजीत को सलाह देते हुए कंगना को 'तू' कहने के बजाय सम्मान देने की बात कही थी'. लेकिन दिलजीत खफा हो गए और उन्होंने कंगना के फैन की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने लिखा- 'सीनियर? मेरे करियर की फिक्र आप न करें, मैं खुद देख लूंगा. आप अपनी मैडम को संभालो.'
हाल ही में बेबाकी के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट किया था, जिसमें गलत तरीके से सिख महिला की पहचान शाहीन बाग विरोध की बिलकिस बानो उर्फ मशहूर दादी के रूप में की गई थी. इसके बाद कई लोगों ने उनके गलत ट्वीट के लिए ताने दिए जिसमें से सिंगर दिलजीत दोसांझ भी शामिल हैं. यहीं से पूरा विवाद शुरू हुआ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़