सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का नाम उन स्टार्स में शुमार था, जिन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय किया.
टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में पहली बार सुशांत ने बतौर लीड एक्टर काम किया था. इस सीरियल में सुशांत के साथ एक्ट्रेस अंकिता लोखंड भी नजर आई थीं. इसके बाद सुशांत ने साल 2013 में फिल्म 'काय पो छे!' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. पहली ही फिल्म से दर्शकों और समीक्षकों की वाहवाही लूटने के बाद सुशांत ने रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिलर, स्पोर्ट्स आदि जॉनर की फिल्में कीं और सभी में उम्दा काम किया.
इस लिस्ट में पहला नाम आता है साल 2013 में आई फिल्म 'काय पो छे!' का. सुशांत की ये फिल्म तीन युवाओं के जीवन पर बेस्ड थी. इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थीं. वहीं, उन्हें फिल्म में शानदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू के लिए नामित किया गया.
सुशांत की दूसरी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' थी. इस फिल्म में उन्होंने एक रोमांटिक लड़के का किरदार प्ले किया था. फिल्म में वह एक साथ दो एक्ट्रेसेस वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ रोमांस करते नजर आए थे. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
सुशांत के लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण किरदार रहा फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में महेंद्र सिंह धोनी के किरदार को निभाना. ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक थी. ये फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. इस मूवी के लिए सुशांत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नामित किया गया.
सारा अली खान के साथ सुशांत साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' में नजर आए थे. इस फिल्म में सुशांत सिहं एक मुस्लिम युवक मंसूर खान के रूप में नजर आए थे. ये फिल्म केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा को केंद्र में रखकर बनी है.
सुशांत सिंह की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'छिछोरे' पांच दोस्तों की कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म में सुशांत के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़