Advertisement
trendingPhotos674570
photoDetails1hindi

Rishi Kapoor के कॉलेज से लेकर फिल्मी सफर तक, जानिए उनकी Life Story

बीती रात ऐसी खबरें आई थीं कि सांस लेने में परेशानी के कारण ऋषि कपूर को एचएन रिलाइंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

फैमिलीः

1/5
फैमिलीः

ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ. ऋषि कपूर बॉलीवुड के शो मैन यानी राज कपूर के मंझले बेटे हैं. ऋषि कपूर को लोग प्यार से चिंटू भी बुलाते हैं. ऋषि कपूर के दो भाई हैं. रणधीर कपूर और राजीव कपूर.

पढ़ाईः

2/5
पढ़ाईः

ऋषि कपूर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने भाईयों के साथ कैंपियन स्कूल, मुंबई और बाद में आगे की पढ़ाई मेयो कॉलेज अजमेर से पूरी की.

शादीः

3/5
शादीः

ऋषि कपूर ने बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर पांच साल तक डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे थे. ऋषि कपूर और नीतू कपूर के दो बच्चे हैं. रणबीर कपूर और रिधिमा कपूर. बेटी रिधिमा की शादी बिजनेस मैन भारत साहनी से हुई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर ऋषि कपूर की भतीजी हैं.

फिल्मी करियरः

4/5
फिल्मी करियरः

फिल्मी परिवार से होने के कारण ऋषि कपूर को हमेशा से ही एक्टिंग में रूचि थी. ऋषि कपूर ने साल 1970 में अपने पिता की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में ऋषि ने अपने पिता के बचपन का रोल अदा किया था. हालांकि बतौर अभिनेता उन्होंने  साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉबी' से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. इस फिल्म में उनके साथ लीड भूमिका में डिंपल कपाड़िया थीं. 'जिंदा दिल', 'बारूद', 'कभी-कभी', 'अमर अकबर' और 'एंथोनी', 'नगिना', 'सिंदूर' समेत कई फिल्मों नजर आ चुके ऋषि कपूर की आखिरी बार 'द बॉडी' है. यह फिल्म इस साल ही रिलीज हुई है और फिल्म में इमरान हाशमी भी हैं.

अवॉर्डः

5/5
अवॉर्डः

ऋषि कपूर को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए कई अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. अवार्ड की लिस्ट नें फिल्म फेयर अवार्ड, फिल्म फेयर लाइवटाइन अचीवमेंट अवार्ड, स्क्रीन लाइवटाइम अचीवमेंट अवार्ड, स्क्रीन अवॉर्ड, जी सिने अवॉर्ड समेत कई शामिल हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें नीतू कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

ट्रेन्डिंग फोटोज़